Baran Crime News: राजस्थान के कोटा संभाग के बारां जिले के अंता में हुई पंडित राधेश्याम शर्मा की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उन्होंने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. हत्या के आरोप में बारां पुलिस ने अंता निवासी 2 युवक दीपक महावर उर्फ डीके और हेमंत सुमन उर्फ विक्की को गिरफ्त में लिया है.
पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए कहा कि दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह जुर्म की दुनिया से प्रभावित होकर अंता की जनता में दहशत फैलाना चाहते थे और बड़े डॉन बनना चाहते थे, इसलिए पंडित की हत्या कर दी. कोई पुरानी रंजिश नहीं थी.
आज तक किसी ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई, तो बढ़ी हिम्मत
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इससे पहले जब उन्होंने छोटी-मोटी घटनाएं कीं, तो किसी ने उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई. न ही कभी पुलिस में उनकी शिकायत की गई. इससे इनके हौसले बुलंद हो गए और उन्होंने एक बड़ी घटना को अंजाम दे दिया.
पुलिस को घायल अवस्था में मिले थे पंडित
22 अप्रैल को पंडित राधेश्याम शर्मा कवासपुरा में लक्ष्मीनारायण महावर की लड़की के फेरे करवाने गए थे. यहां से रात को लौटते समय रास्ते में पुलिस को घायल अवस्था में मिले थे, जिन्हें पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची. हालात गंभीर होने पर उन्हें कोटा एमबीएस अस्पताल रेफर किया गया जहां 28 अप्रैल को पंडित राधेश्याम की मौत हो गई.
सीसीटीवी खंगालने पर पता चला कैसे हुई हत्या
राधेश्याम की मौत के बाद जब परिजनों को शक हुआ तो उन्होंने अंतिम संस्कार के बाद घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. उसमें बाइक सवार दो युवक डंडे से पंडित के सिर पर वार करते नजर आए. इसके बाद मृतक पंडित के परिवार वालों ने अंता थाने मे अज्ञात युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया. इसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें: Bharatpur News: एसीबी की छापेमारी में इंजीनियर की गाड़ी से मिले लाखों रुपये, इस काम के एवज में ली रिश्वत