Rajasthan News: राजस्थान के बारां (Baran) जिले में हुए ब्लाइंड मर्डर का पुलिस टीम ने खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि अवैध संबंध और कुछ समय पहले बेची गई जमीन की रकम के लालच में महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर षड्यंत्र रचा. इसके बाद भतीजे को सुपारी देकर पति की हत्या (Murder) करवा दी थी.


पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट हकीम खान के भाई आशिक अहमद द्वारा दर्ज कराई गई थी. रिपोर्ट में बताया कि दोनों भाइयों का आसपास अलग-अलग मकान है और वे परिवार सहित रहते हैं. 24 जून की सुबह भाई की मौत का पता चला जब परिजन मौके पर पहुंचे तो भाई की लाश मकान के बाहर पड़ी थी और सिर के पीछे से खून बह रहा था. मुंह से झाग निकल रहा था. आशिक ने हत्या का शक अपनी भाभी रईसा बानो उर्फ रानी पर जताया था.


मामले में रईसा समेत चार गिरफ्तार
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम ने मृतक की पत्नी और किराए पर रह रहे प्रेमी से पूछताछ के बाद घटना का खुलासा किया. पुलिस ने रईसा बानो और फारुख हुसैन, रईसा बानो के भाई सलीम के बेटे आसिफ खान (26), आसिफ के बहनोई रिजवान खान को गिरफ्तार कर लिया है.


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि मृतक हकीम खान को स्मैक की लत थी. फारूक खान ने किराए से एक कमरा उनके घर में लिया था. इस बीच रईसा बानो और फारूक के बीच अवैध संबंध बन गए. रईसा बानो के नाम डेढ़ बीघा जमीन थी. जिसे उसने करीब तीन-चार महीने पहले 33 लाख रुपए में बेच दिया था. रईसा बानो अपने प्रेमी फारूक के साथ रहना चाह रही थी. बीच में पति हकीम खान रोड़ा बन रहा था.


बेची गई जमीन का पैसा हड़पने के लिए रची साजिश
प्रेमी के साथ रहने और रकम हथियाना के लिए दोनों ने मिलकर साजिश रची. इसके बाद 15-20 दिन पहले रईसा बानो ने अपने भतीजे आसिफ खान और उसके हनोई रिजवान खान से बात की जिन्होंने हत्या करने के लिए 3 लाख रुपए मांगे, लेकिन वह दोनों एक लाख रुपए ही देना चाह रही थी. हत्या कराने से पहले रईसा ने हकीम खान का बीमा कराने का फैसला किया. ताकि बीमा से मिलने वाली राशि में से तीन लाख हत्या की सुपारी में देने के बाद बाकी खुद के पास रख सके. लेकिन रईसा साजिश से फेल हो गई. बाद में इनकी एक लाख रुपए में हत्या की डील हो गई.
      
पति की हत्या के बाद महिला ने शव को छत से फेंका
22 जून की रात इन्होंने हत्या की वारदात की पूरी तैयारी की लेकिन सफल नहीं हुए. अगले दिन योजना के अनुसार फारूक हुसैन अपने गांव चला गया ताकि किसी को उसे पर शक ना हो. रईसा बानो के इशारे पर आशिक और रिजवान रात 9:00 बजे बजे हकीम खान के घर आए. उस समय हकीम अपने मकान की छत पर सो रहे थे. सोते समय तीनों ने दुपट्टे से गला घोटकर हत्या कर दी और शव को छत के नीचे फेंक दिया.


ये भी पढ़ें- मेडिकल कॉलेज में रैगिंग! छात्र से लगवाई 300 उठक बैठक, अस्पताल में भर्ती, किडनी और लीवर असर