Baran News: पैंथर ने गाय को किया घायल, ग्रामीणों ने की आतिशबाजी तब जंगल में भागा
Rajasthan: मोहल्ले की महिलाओं और बच्चों ने पैंथर को भगाने के लिए शोर मचाया और कुछ लोगों ने आतिशबाजी की. इस वजह से पैंथर घायल गाय को छोड़कर पहाड़ पर भाग निकला.
Rajasthan News: राजस्थान में बारां (Baran) जिले के शाहाबाद कस्बे के पास स्थित धान गिरी पहाड़ से सटे कछियाना मोहल्ला में एक पैंथर (Panther) ने गाय को अपना शिकार बनाने का प्रयास किया. गाय के रंभाने की आवाज सुनकर मोहल्लेवासियों ने देखा तो वहां एक पैंथर था. इसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया. गांव के लोगों ने पैंथर को भगाने के लिए अपने-अपने छतों पर चढ़कर शोर मचाया और आतिशबाजी. इसके बाद शोर मचाने की वजह से गाय को घायल अवस्था में छोड़कर पैंथर जंगल की ओर भाग गया.
मोहल्ले के धीरेंद्र माली, मनीष माली, राजा पठान, दयाराम माली, दिलीप कश्यप आदि ने बताया कि धान गिरी पहाड़ की ओर से गायों का समूह कस्बे में लौट रहा था. अचानक पैंथर ने हमला कर एक गाय के मुंह को पकड़ लिया और नीचे गिरा दिया. हमले के दौरान गाय और पैंथर लगभग मीटर तक नीचे लुढ़क आए.
घायल मवेशी का हुआ इलाज
पत्थरों की आवाज और गाय के रंभाने की आवाज सुनकर मोहल्ले के महिलाओं एवं बच्चों ने पैंथर को भगाने के लिए शोर मचाया और कुछ लोगों ने आतिशबाजी की. इसकी वजह से पैंथर घायल गाय को छोड़कर पहाड़ के ऊपर भाग निकला. इस घटना की सूचना तुरंत मवेशी अस्पताल के कंपाउंडर को दी गई. कंपाउंडर ने मौके पर पहुंचकर घायल गाय का उपचार किया.
पहले भी कर चुका है शिकार
सेवानिवृत्त क्षेत्रीय वन अधिकारी रतनप्रकाश वर्मा, सत्यनारायण शर्मा, ऋषभचंद जैन, मुरारीलाल प्रजापत, बबलू माली, नेमीचंद माली, रामचंद्र माली, मूलचंद माली, मनोज माली आदि ने बताया कि पहाड़ी की चोटी पर धान गिरी बाबा के मंदिर के नीचे चट्टानों के बीच में पैंथर का मूवमेंट हमेशा बना रहता है. कई बार मवेशियों का शिकार कर चुका है. इसकी वजह से लोगों में डर का माहौल बना रहता है.
Solar Eclipse 2022: भारत का साल का पहला सूर्यग्रहण आज, जानिए-धार्मिक और ज्योतिषीय महत्व