Rajasthan News: बारां में खौफनाक हादसा, रोडवेज बस के फर्श में बड़ा छेद, बीच सड़क गिर गई पांच साल की बच्ची
Baran News: राजस्थान रोडबेज बस से पांच साल की मासूम लड़की के नीचे गिरने के बाद उसकी मां और अन्य यात्रियों ने शोर मचाया. आवाजें सुनकर चालक ने लगभग 200 मीटर दूर जाकर बस रोकी.
Rajasthan News: राजस्थान के बारां (Baran) में पांच वर्षीय एक बच्ची राजस्थान रोडवेज की बस के फर्श में हुए एक बड़े छेद से सड़क पर गिरकर घायल हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, नाबालिग को इलाज के लिए बारां जिला अस्पताल ले जाया गया और अब उसकी हालत खतरे से बाहर है. उन्होंने बताया कि, बारां डिपो की बस को पुलिस ने जब्त कर लिया है और लापरवाही का मामला दर्ज किया जाएगा.
वहीं पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार शाम लगभग साढ़े पांच बजे चंदा नामक लड़की अपने माता-पिता और अपने एक नाबालिग भाई के साथ राजस्थान रोडवेज की बस में यात्रा कर रही थी. नाबालिग भंवरगढ़ से बारां जिले के नाहरगढ़ इलाके में स्थित अपने गांव हरिपुरा जा रही थी. भंवरगढ़ पुलिस थाने के प्रभारी उत्तम सिंह ने बताया कि, जब बस चल रही थी, लड़की बस में एक सीट के नीचे बने छेद से फिसल गई और बाहर सड़क पर गिर गई.
ड्राइवर ने 200 मीटर आगे जाकर रोकी बस
उत्तम सिंह ने बताया कि लड़की की मां और अन्य यात्रियों के शोर मचाने पर चालक ने लगभग 200 मीटर दूर जाकर बस रोक दी. उन्होंने बताया कि घायल लड़की को बारां जिला अस्पताल ले जाया गया. यहां लड़की का इलाज जारी है और उसकी हालत खतरे से बाहर है. रोडवेज के मैकेनिकल अधिकारी प्रतीक मीणा ने बताया कि, शायद बालिका के सीट से गिरने से फ्लोर की की प्लाई टूट गई और वह नीचे गिर गई. इस मामले की बारीकी से जांच कर रिपोर्ट मुख्य प्रबंधक को सौपेंगे. यह बस 2013 से परिचालन में है. वहीं बारां जिला कलेक्टर नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि, यह बहुत ही गंभीर मामला है. इसकी जांच कराई जाएगी, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: विरोधी को फंसाने के लिए की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या, मृतक का भाई ही निकला 'हत्यारा'