Baran News: बारां में शिक्षकों के ट्रांसफर पर छात्रों का विरोध प्रदर्शन, टायर जलाकर स्कूल की गेट पर लगाया ताला
राजस्थान के बारां जिले में एक महीने में 7 शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर विद्यार्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया है. छात्रों का कहना कि शिक्षकों के ट्रांसफर के बदले अब तक एक भी शिक्षक स्कूल में नहीं आए.
Rajasthan News: राजस्थान के बारां (Baran) में शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर जिले में दो जगहों पर स्कूली बच्चों ने विरोध प्रदर्शन किया है. करीब डेढ़ से दो घन्टे तक विद्यार्थियों की ओर से स्कूल के गेट पर ताला लगाकर और टायर जलाकर विरोध जताया गया. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने विद्यार्थियों से समझाने की कोशिश की.
विद्यालय में लगाया ताला
बारां जिले के अटरू क्षेत्र के कुंजेड़ गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों के तबादलों के विरोध में छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में ताला लगाकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. जानकारी के अनुसार पंचायत समिति सदस्य प्रीति कंवर ने बातचीत कर छात्रों को मदद का भरोसा दिलाया. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि इस स्कूल में बीते एक ही महीने में सात शिक्षकों का ट्रांसफर हो गया. साथ ही प्राचार्य का भी ट्रांसफर बुधवार को हो गया.
एक महीने में 7 ट्रांसफर
एक महीने में ही करीब 7 शिक्षकों का ट्रांसफर हो चुका है लेकिन इनके बदले यहां शिक्षक नहीं अभी तक नहीं आए. इसके विरोध में छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर स्कूल के गेट पर ताला लगाते हुए प्रदर्शन किया. साथ ही जन प्रतिनिधि प्रीति कंवर, पूर्व सरपंच प्रशांत पाटनी, विधायक प्रतिनिधि सौमित्र सिंह, सुरेंद्र यादव, देवेंद्र सिरोहिया, विक्रम सिंह सिरोहिया की उपस्थिति में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गंगाप्रसाद मीणा से वार्ता की.
यहां भी हुआ विरोध प्रदर्शन
वहीं विधायक पानाचंद मेघवाल को इस मामले की जानकारी फोन पर दी गई. विद्यार्थियों ने आश्वासन के बाद ताला खोला. वहीं इकलेरा में भी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्यापक के तबादले को लेकर बच्चों ने विरोध जताया. विद्यार्थियों ने स्कूल के गेट पर ताला लगा दिया और टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें-