Rajasthan News: राजस्थान के बारां जिले पिछले चार दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं. इस बीच पार्वती नदी में बजरी का खनन करने गए चार मजदूर नदी में उफान आ जाने के कारण टापू पर फंस गए. जिन्हें 3 दिन बाद रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया. बारां जिले के किशनगंज क्षेत्र के कागला बंबोरी गांव स्थित पार्वती नदी में टापू पर तीन दिनों से फंसे चार युवकों को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम के जवानों ने रेस्क्यू करके सुरक्षित निकाला है. युवक तीन दिन पूर्व नदी में बजरी खनन करने गए थे. तेज बहाव आने के कारण नदी में ही फंस गए थे.
ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना
ग्रामीणों ने कागला बंबोरी गांव के समीप पार्वती नदी के टापू पर चार युवको के फंसे होने की सूचना पुलिस दी थी. जिसके बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को सूचना दी गई. दोनों टीमों ने वहां पहुंचकर शनिवार को रेस्क्यू शुरू किया और शाम को सभी को सुरक्षित रेस्क्यू कर निकाल लिया. एसडीआरएफ के टीम कमांडर मोरपाल मीणा ने बताया कि नदी में तेज बहाव होने के कारण वोट नहीं डाल पा रहे थे. टापू और किनारे के मध्य कई चट्टान होने से बोट के टकराने का डर बना हुआ था. बाद में कड़ी मशक्कत के बाद टीम के जवानों ने पहुंचकर शनिवार शाम को सुरक्षित निकाल लिया.
टापू पर फंसे युवकों ने क्या कहा?
टापू पर फंसे युवको ने बताया की पार्वती नदी में बजरी खनन करने गए दीगोद जागीर के युवक सोनू सहरिया, सुरेन्द्र सहरिया, पप्पू सहरिया और नीलम कमल सहरिया ने बताया कि एक दिन तो नदी से मछलियां पकड़ कर काम चलाया. वहीं नदी का पानी पीया. दूसरे दिन मछलीयां भी नही मिली और भूखे प्यासें ही रहना पड़ा.