Barmer Accident : राजस्थान के बाड़मेर जिले में सोमवार की अलसुबह करीब 4 बजे एक भीषण सड़क हादसे में 3 लोग जिंदा जल गए. एक युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि दो ट्रेलर राष्ट्रीय मार्ग से बीकानेर से सांचौर जा रहे थे. उसी दौरान हाईवे पर आमने-सामने टकरा गए। टक्कर लगने के बाद डीजल टैंक फटने से दोनों ट्रेलर में भीषण आग लग गई.


टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर में बैठे लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला. दोनों वाहनों में ड्राइवर समेत 4 लोग सवार थे. जिनमें से 3 लोग जिंदा जल गए, जबकि एक युवक का उपचार अस्पताल में चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेलर के अंदर से चीखने चिल्लाने की आवाज आ रही थीं. लेकिन आग इतनी भीषण थी कि किसी भी तरह का राहत कार्य उन पर कोई असर नहीं कर रहा था. दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था. 


आधा दर्जन दमकल ने बड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग


डीएसपी शुभकरण खींची ने बताया कि यह हृदय विदारक हादसा बाड़मेर जिले के गुडामालानी के आलूपुरा गांव के पास हुआ है. एक ट्रेलर में मिट्टी भरी हुई थी, जो सांचौर की तरफ जा रहा था. वहीं, दूसरे ट्रेलर में टाइल्स भरी हुईं थी.  शुरुआती जांच में सामने आया है कि ट्रेलर के ड्राइवर को झपकी लगने के कारण यह हादसा हुआ है. जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तब तक दोनों वाहन 60 फ़ीसदी से ज्यादा जल चुके थे. दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियों ने भारी मशक्कत के बाद दोनों ट्रेलर में लगी भीषण आग पर काबू पाया. 


टाइल्स से भरे ट्रेलर में 30 वर्षीय प्रदीप पुत्र रामचंद्र और लक्ष्मण राम पुत्र भारमल सवार थे. यह दोनों ही बीकानेर के नोखा गांव के धरनोक के रहने वाले हैं. इसमें से प्रदीप जिंदा जल गया, वहीँ लक्ष्मण राम गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है. मिट्टी से भरे ट्रेलर में मोहम्मद हासफ़ शरीफ खान निवासी बीकानेर था. वह भी जिंदा जल गया है. एक मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.


यह भी पढ़ें: Rajasthan: बूंदी कोर्ट में पेश हुईं Bigg Boss फेम पायल रोहतगी, चार साल पुराने मामले में सुनवाई, जानें क्या हैं आरोप