Rajasthan Crime News: राजस्थान के बाड़मेर जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. नवले की चक्की क्षेत्र में आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने उत्पात मचाया. हथियारों से लैस बदमाशों ने दुकानदार पर जानलेवा हमला कर दहशत फैला दी. घटना से लोगों में डर का माहौल बन गया. बदमाशों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. सीसीटीवी फुटेज में दो मोटरसाइकिल पर छह लोग हथियार लिये नजर आ रहे हैं. बताया जाता है कि बदमाशों की मंगाराम से कोल्ड ड्रिंक के रेट विवाद में बहस हुई थी.


रविवार की रात विवाद के बाद बदमाश चले गए थे. सोमवार शाम को बदमाशों ने पहुंचकर हवाई फायरिंग भी की. दुकान में घुसकर बदमाशों ने मंगाराम के भाई भरत कुमार को पीट दिया. परिवार की दो महिलाओं को भी निशाना बनाया गया. महिलाएं बीच बचाव करने आयी थीं. मारपीट में घायल हुए लोगों को अस्पताल ले जाया गया. वारदात में हमलावरों का एक साथी जयसिंह भी घायल हुआ है. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.


बाड़मेर में गुंडाराज का वीडियो आया सामने


घटना के विरोध में दुकानदारों ने धरना दिया. डीएसपी रमेश कुमार शर्मा ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को बदमाशों की गिरफ्तारी जल्द का आश्वासन दिया. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर हमलावरों की धरपकड़ का प्रयास जारी है. घटनास्थल पर पुलिस की गश्ती बढ़ायी जाएगी. पीड़ित दुकानदार ने बाड़मेर के शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी पर आरोप लगाए हैं. वारदात के 24 घंटे बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. हमलावर रविंद्र सिंह भाटी के आदमी थे. 


जोधपुर में बाइक हटाने को लेकर हुए विवाद में छात्र से मारपीट, पिस्टल दिखाकर धमकाने का आरोप