(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan: बाड़मेर में देवर ने दोस्तों के साथ मिलकर किया भाभी और उसके हिस्ट्रीशीटर प्रेमी पर हमला, अधमरा कर छोड़ा
Barmer News: बाड़मेर में देवर ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी भाभी और उसके हिस्ट्रीशीटर प्रेमी को लाठी-डंडों से पीटा और गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. उनको इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Rajasthan News: बाड़मेर (Barmer) जिले में एक हिस्ट्रीशीटर को अपनी विवाहिता प्रेमिका से रात के अंधेरे में उसके घर मिलने जाना भारी पड़ गया. मंगलवार रात को महिला के देवर ने अपने साथियों के साथ मिलकर भाभी और उसके हिस्ट्रीसिस्टर प्रेमी को लाठियों से पीटा. फिर वो लोग उन दोनों को मरा समझकर छोड़कर चले गए. ये अवैध रिश्ते का मामला गुड़ामालानी के बारूडी गांव का है. इस हमले में महिला और उसके प्रेमी के हाथ पैर फैक्चर हो गए. उनके सिर में गंभीर चोटे लगी हैं.
वहीं घटना की सूचना मिलते ही गुड़ामालानी और आरजीटी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया. एसपी नरेंद्र सिंह मीणा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. गंभीर रूप से घायल दोनों को गुड़ामालानी अस्पताल पहुंचाया गया. वहां से दोनों घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद बाड़मेर मेडिकल कॉलेज के अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहां पर दोनों का इलाज चल रहा है. घायल प्रेमी हिस्ट्रीशीटर है. पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है. गंभीर घायलों के पर्चे बना लिए गए हैं.
हिस्ट्रीशीटर और महिला के बीच थे अवैध संबंध
ऐसा बताया जा रहा है कि हिस्ट्रीशीटर और महिला के बीच पहले से ही अवैध संबंध थे. पुलिस के अनुसार, मोखोबा का निवासी ओमप्रकाश अव्वल दर्जे का बदमाश हिस्ट्रीशीटर है. मंगलवार रात को वो बारूडी निवासी अपने शादीशुदा प्रेमिका के घर पहुंचा था. उस समय महिला घर पर अकेली थी. इन दोनों के बीच पहले से अवैध संबंध थे. कुछ देर बाद महिला का देवरा वहां पहुंच गया. फिर उसने घर का दरवाजा बंद कर दिया और अपने साथियों को फोन कर घर बुलाया. इसके बाद उसने और उसके साथियों ने महिला और उसके प्रेमी पर लाठी- डंडों से हमला कर दिया.
महिला के देवर और उसके साथी मौके से फरार
पुलिस के मुताबिक, महिला के प्रेमी पर गोली भी चलाई गई, लेकिन गोली उसको छूकर निकल गई. आसपास के लोगों ने गोली आवाज सुनी तो पुलिस को सूचना दी. महिला और उसके प्रेमी को मरा समझ कर महिला के देवर और उसके साथी मौके से फरार हो गए. वहीं एसपी नरेंद्र सिंह मीणा के मुताबिक, मंगलवार रात को हिस्ट्रीशीटर ओमप्रकाश महिला के घर पर आया था. तब महिला के देवर और उसके साथियों ने उन दोनों पर हमला कर दिया.
एसपी नरेंद्र सिंह मीणा के अनुसार, इस मामले में फायरिंग भी हुई है. बदमाशों को पकड़ने के लिए टीमें प्रयास कर रही हैं. जल्दी ही वो पकड़ लिए जाएंगे. महिला ने पहले हिस्ट्रीशीटर ओमप्रकाश के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था, जिसमें ओमप्रकाश जेल भी जा चुका है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: 'लूटने वाले कभी इंसाफ देते हैं?' राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर मंत्री कन्हैया लाल चौधरी का हमला