IAS Tina Dabi: टीना डाबी राजस्थान की चर्चित महिला आईएएस अफसर हैं. सोशल मीडिया पर भी टीना डाबी काफी लोकप्रिय हैं. बाड़मेर का कलेक्टर बनाये जाने के बाद टीना डाबी की लोकप्रियता और बढ़ गयी है. इस बार महिला आईएएस अधिकारी की चर्चा प्रोफेशनल काम को लेकर हो रही है. उन्होंने सड़कों पर उतरकर स्वच्छता अभियान की कमान संभाली.


दुकानदारों को सख्त चेतावनी देते हुए टीना डाबी ने कहा कि अब गंदगी बर्दाश्त नहीं होगी. शहर का वातावरण स्वच्छ बनाए रखने में दुकानदारों से सहयोग की अपेक्षा है. गंदगी फैलाने वालों को जुर्माने की कार्यवाही का सामना करना पड़ सकता है.


उन्होंने मकान का मलबा या निर्माण सामग्री डालकर अस्थाई अतिक्रमण करने पर भी जुर्माना लगाने का आदेश दिया. दुकान के आगे डस्टबीन लगाने का निर्देश देते हुए महिला कलेक्टर ने शहर को स्वच्छ बनाये रखने में दुकानदारों का सहयोग मांगा. बाड़मेर कलेक्टर माइक से स्वच्छता का संदेश देते हुए नजर आयीं.


बाड़मेर कलेक्टर से क्या बोले बीेजपी नेता?


सड़कों पर उतरी टीना डाबी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोग महिला कलेक्टर की शान में कसीदे पढ़ने लगे. कलेक्टर टीना डाबी के काम से बीजेपी नेता सतीश पूनिया भी प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कलेक्टर टीना डाबी से कहा, "दादागिरी करके सफाई करवा रहे हो. बाड़मेर भी इंदौर जैसा हो जायेगा." फिर दोनों हंस पड़े. वीडियो में दोनों को देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर बीजेपी नेता और कलेक्टर की बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है. बीजेपी नेता के मजाकिया अंदाज पर पर टीना डाबी मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं.





गौरतलब है कि इंदौर स्वच्छता के मामले में रिकॉर्ड बना चुका है. स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में नंबर वन का खिताब लगातार जीतने के बाद इंदौर की चर्चा देश भर में हो गयी. कलेक्टर टीना डाबी की भी मंशा बाड़मेर को इंदौर जैसा बनाने की लगती है. इसलिए बीजेपी नेता सतीश पूनिया इंदौर का जिक्र किये बिना नहीं रह सके.


ये भी पढ़ें-


राजस्थान उपचुनाव: हनुमान बेनीवाल ने पत्नी कनिका बेनीवाल को दिया टिकट, इस सीट से उतारा