Rajasthan Crime News: बाड़मेर की बायतू विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक हरीश चौधरी को धमकी देनेवाला गिरफ्तार हो गया है. पुलिस की टीम ने 20 वर्षीय वीर सिंह को गुजरात के गोधरा से पकड़ा है. पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी को इंस्टाग्राम पर जान से मारने की धमकी दी गयी थी. आरोपी की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी.
मामला संज्ञान में आने पर वीर सिंह को नामजद किया गया. सदर पुलिस की अगुवाई में टीम को गोधरा भेजा गया. गोधरा के लुनवड़ा से आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी.
पूछताछ में उसने बताया कि आवेश में आकर बायतू विधायक हरीश चौधरी को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी थी. दो तीन घंटे में धमकी भरा पोस्ट वायरल हो गया. हड़कंप मचने के बाद युवक ने घबराकर में आईडी से पोस्ट डिलीट कर सिम कार्ड को भी तोड़ दिया. नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि आरोपी गुजरात में कपड़े की दुकान पर काम करता है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अब चुनाव समाप्त हो चुके हैं. लोग आपसी भाईचारा और प्रेम को बढ़ावा देने का काम करें.
कांग्रेस विधायक को धमकी देने वाला गुजरात से गिरफ्तार
गलत, भ्रामक, भड़काऊ पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करने से बचें. आपत्तिजनक पोस्ट सामने आने पर तुरंत जिला पुलिस को सूचित करें. समाज का शांत माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल कांग्रेस विधायक को धमकी देने वाला पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस की टीम आरोपी से लगातार पूछताछ में जुटी हुई हैं.
बता दें कि पश्चिमी राजस्थान की बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने में आया था. कांग्रेस-बीजेपी के बीच निर्दलीय प्रत्याशी के चुनावी रण में उतरने की वजह से बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा हॉट सीट बन गयी थी.
सीकर में श्रद्धालुओं की कार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत