Rajasthan CD Kand: रेप केस में फंसे कांग्रेस (Congress) नेता और बाड़मेर (Barmer) के पूर्व विधायक मेवाराम जैन (Mevaram Jain) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. मेवाराम जैन के कथित  रूप से दो अश्लील विडियो वायरल हुए. जिसके बाद अब उन्हें कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से सस्पेंड कर दिया गया है. पीससी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने उनके निलंबन का आदेश जारी किया है. जो दो अश्लील वीडियो वायरल हो रहे हैं, दावे किए जा रहे हैं कि वो पूर्व विधायक मेवाराम जैन के हैं. 


महिला ने लगाए पूर्व विधायक पर आरोप
दरअसल एक महिला ने कांग्रेस के पूर्व विधायक सहित नौ लोगों पर उसके साथ रेप करने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि आरोपियों ने साल 2021 और 2022 में कई बार उसके साथ जबरन किया. साथ ही उसकी नाबालिग बेटी के साथ भी छेड़छाड़ की. महिला ने जोधपुर के राजीव नगर थाने में पूर्व विधायक सहित नौ लोगों पर मामला दर्ज करवाते हुए सबूत के तौर पर वीडियो और कुछ अश्लील फोटोज का जिक्र किया था. 


बीजेपी ने कांग्रेस पर उठाए थे सवाल
चुनाव के समय भी ये  मामला खूब उछाला गया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने भी वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा था और सवाल उठाए थे. बता दें मेवाराम जैन कांग्रेस से तीन बार के विधायक रह चुके हैं. वो बारमेर के वरिष्ठ नेता हैं. इस बार के चुनाव में भी उन्हें कांग्रेस ने टिकट दिया, लेकिन वो चुनाव हार गए. मेवाराम जैन अशोक गहलोत के करीबी माने जाते हैं. गहलोत ने उन्हें राज्य सेवा आयोग का अध्यक्ष बनाया था और  कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया था.


ये भी पढें- RPSC Recruitment Exam: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा आज, 3 लेयर में सील्ड प्रश्न पत्र सहित प्रशासन ने की ये तैयारी