Barmer News: बाड़मेर में दलित युवक को पेड़ से उल्टा बांधकर पीटा, वीडियो वायरल होने पर 2 आरोपी गिरफ्तार
Barmer Latest News: बाड़मेर पुलिस ने बताया कि भाखरपुरा गांव में मोटरसाइकिल चोरी के शक में श्रवण कुमार मेघवाल की उसके ही पड़ोस में रहने वाले ईशरा राम कलबी और अन्य लोगों ने पिटाई की.
Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक दलित व्यक्ति को कथित तौर पर पेड़ से उल्टा बांधकर पीटने के मामले में दो लोगों को पकड़ा गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार को भाखरपुरा गांव में मोटरसाइकिल चोरी के शक में श्रवण कुमार मेघवाल (25) की उसके ही पड़ोस में रहने वाले ईशरा राम कलबी और अन्य लोगों ने पिटाई की.
उन्होंने बताया कि घटना से जुड़ा वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल वीडियो में पीड़ित को उल्टा लटकाकर कुछ लोग उसे पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. आस-पास खड़े लोगों ने घटना का वीडियो भी बनाया. अधिकारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है.
क्या है पूरा मामला?
उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान ईशरा राम और भला राम कलबी के रूप में हुई है. अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपी सगे भाई हैं और मामले की जांच की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, यह यह घटना शुक्रवार को मुड़ामालानी थाना क्षेत्र के खारवा ग्राम पंचायत के गांव मगा की ढाणी में हुई.
पीड़ित श्रवण कुमार जो भाखरपुरा गांव का निवासी है, उसपर ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल चोरी का आरोप लगाकर पहले रस्सी से बांधा और फिर लात-घूंसों और डंडों से पिटाई की. जब युवक ने चोरी कर कबूलनामा नहीं किया तो उसे नीम के पेड़ पर उल्टा लटका दिया.
वायलर वीडियो में ग्रामीण धमकाते हुए नजर आ रहे हैं और कबूलनामे की मांग कर रहे हैं. आसपास के लोग कह रहे हैं कि कबूल कर बाइक चुराई है. इसके बाद युवक चीखते हुए कहता है कि वह सब बताएगा, लेकिन उसे थाने ले जाया जाए.