(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan: बाड़मेर की बेटी वर्षा जाखड़ अंडर-19 क्रिकेट में बिखेरेगी जलवा, सलेक्शन पर CM भजनलाल ने दी बधाई
Barmer Girl in Cricket: बाड़मेर की रहने वर्षा जाखड़ का अंडर-19 क्रिकेट में चयनित हुई हैं. उनके चयन से उनके परिवार और गांव में जश्न का माहौल है. सीएम भजनलाल शर्मा ने उनके चयन पर बधाई दी है.
Barmer News: पश्चिमी राजस्थान की धोरों की धरती का बाड़मेर जिला एक फिर चर्चा में है. बाड़मेर के गली मोहल्ले में क्रिकेट खेलने वाली वर्षा जाखड़ अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराने जा रही है. वर्षा जाखड़ जल्द ही अंडर-19 क्रिकेट टीम में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करती नजर आएंगी. भारतीय क्रिकेट टीम में वर्षा के चयन से परिवार और ग्रमीणों में जश्न का माहौल है.
भातीय अंडर-19 क्रिकेट टीम चयन के बाद वर्षा जाखड़ के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. वर्षा जाखड़ का क्रिकेट अंडर-19 टीम में चयन होने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी सहित कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
'क्रिकेट खेलने पर लोग करते थे मना'
वर्षा जाखड़ बाड़मेर जिले के बायतु विधानसभा क्षेत्र के (बालोतरा) के खोथो की ढाणी की रहने वाली हैं. वर्षा जाखड़ के पिता बाबूलाल जाखड़ किसान हैं. वर्षा जाखड़ के पिता बाबूलाल जाखड़ ने बताया कि "जब वर्षा क्रिकेट खेलती थी, तो लोग हमें मना करते थे. लोग मुझसे कहते थे कि बेटियों को क्रिकेट खिलवाकर क्या करना है? मेरे लिए बेटा बेटी बराबर है."
वर्षा जाखड़ के प्रदर्शन पर पूरा देश करेगा गर्व
पिता बाबूलाल जाखड़ ने बताया कि "बेटी वर्षा बचपन से ही होनहार है. खेलों के प्रति उसकी रुचि और समर्पण के भाव को देखते हुए, हमने प्रैक्टिस के लिए भेजना शुरू किया. जिला और तहसील स्तर पर तो वर्षा का प्रदर्शन हमेशा ही बेहतर रहा था. अब खुशी की बात है कि मेरी बेटी अब देश के लिए खेलेगी." उन्होंने कहा कि "उसके प्रदर्शन पर बाड़मेर ही नहीं पूरा देश गर्व करेगा."
हैंडबाल में वर्षा जाखड़ ने बिखेरा जलवा
काबिले गौर बात ये है कि वर्षा जाखड़ क्रिकेट के साथ हैंडबॉल की भी अच्छी खिलाड़ी हैं. गत वर्ष अल्माटी कजाकिस्तान में 7 से 14 मार्च तक हुई 16वीं जूनियर एशियन विमेन हैंडबॉल चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मेडल जीते थे. इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों में भी वर्षा जाखड़ ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया था.
ये भी पढ़ें: