बाड़मेर हॉट सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला, बीजेपी प्रत्याशी कैलाश चौधरी ने दाखिल किया नामांकन
Barmer-Jaisalmer Lok Sabha Election 2024: BJP प्रत्याशी कैलाश चौधरी गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन के पास अपना नामांकन दाखिल करने के बाद आदर्श स्टेडियम के सभा स्थल पहुंचे.
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर दो चरणों में चुनाव करने निश्चित किए हैं. पहले चरण में 19 अप्रैल को 12 लोकसभा सीटों पर मतदान होंगे. वही दूसरे चरण 26 अप्रैल को 13 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा.
दूसरे चरण के चुनाव के लिए बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट पर पहले दिन केंद्रीय कृषि राज्य बीजेपी प्रत्याशी कैलाश चौधरी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट के लिए बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नामांकन रैली ऐतिहासिक बनाया गया. इसी के साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लिखा है.
ये नामांकन है प्रगति, खुशहाली एवं विश्वास का!
— Kailash Choudhary (मोदी का परिवार) (@KailashBaytu) March 28, 2024
ये नामांकन है बाड़मेर-जैसलमेर-बालोतरा की आस का,
ये नामांकन है पांच वर्षों में किए गए विकास का,
ये नामांकन है बच्चे, बुजुर्ग, युवा, मातृ शक्ति की हो रही उन्नति का,
ये नामांकन है 400 पार के योगदान का, pic.twitter.com/vHjFrLGQj2
- ये नामांकन है प्रगति, खुशहाली एवं विश्वास का!
- ये नामांकन है बाड़मेर-जैसलमेर-बालोतरा की आस का,
- ये नामांकन है पांच वर्षों में किए गए विकास का,
- ये नामांकन है बच्चे, बुजुर्ग, युवा, मातृ शक्ति की हो रही उन्नति का,ये नामांकन है 400 पार के योगदान का,
- ये नामांकन है जन-जन की समस्या के समाधान का,
- ये नामांकन है बाड़मेर-जैसलमेर-बालोतरा की सत्ता में भागीदारी का!
बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में लोकसभा चुनाव-2024 के लिए नामांकन दाखिल किया. क्षेत्र की देवतुल्य जनता-जनार्दन के शुभाशीष एवं सहयोग और संगठन कार्यकर्ताओं के परिश्रम से बीजेपी इस चुनाव में प्रचंड विजय प्राप्त कर विकसित भारत का कमल खिलाएगी.
नेताओं के साथ साधु संतो की टोलियां भी पहुंची
बीजेपी प्रत्याशी कैलाश चौधरी ने गुरुवार (28 मार्च) को शुभ मुहूर्त में जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन के समक्ष पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद आदर्श स्टेडियम के सभा स्थल पहुंचे, वहां पर नामांकन सभा में बड़ी संख्या में बाड़मेर, जैसलमेर व बालोतरा जिले भर के विधायक आए हुए थे. वही साधु संतों की टोलियां भी पहुंची हुई थी.
नामांकन सभा में बीजेपी के नेताओं ने जनता को संबोधित करते हुए मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. बड़ी बात यह रही कि इस सभा मे कई नेता कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए.
होगा त्रिकोणीय मुकाबला
बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट पर चुनावी दंगल के लिए बीजेपी के प्रत्याशी व मंत्री कैलाश चौधरी दूसरी बार मैदान में है. वहीं कांग्रेस ने आरएलपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए उम्मेदाराम बेनीवाल को अपना प्रत्याशी बनाया है.
इसके साथ ही बाड़मेर के शिव विधानसभा से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है. बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट भी प्रदेश की हॉट सीट में शुमार है. इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की स्थिति बनी हुई है.
कैलाश चौधरी के नामांकन रैली में ये लोग हुए शामिल
केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री व बीजेपी बाड़मेर जैसलमेर प्रत्याशी कैलाश चौधरी के नामांकन दाखिल करने के बाद बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में नामांकन रैली आयोजित की गई.
नामांकन सभा में प्रदेश बीजेपी चुनाव सह प्रभारी विजया ताई राहटकर और राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, मंत्री केके बिश्नोई, विधायक प्रताप पुरी महाराज, निर्दलीय विधायक प्रियंका चौधरी, विधायक आदुराम मेघवाल, हमीर सिंह भायल, पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी संहिता पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: 185 गांवों के 38 हजार से ज्यादा घरों को मिलेगा पीने का पानी, जानें क्या है रामगंजमंडी पचपहाड़ परियोजना?