अमीन खान के ऐलान से बढ़ सकती हैं कांग्रेस की मुश्किलें, अल्पसंख्यक वोट बैंक पर क्या बोले कांग्रेस नेता?
Barmer Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस के पूर्व MLA अमीन खान ने कहा कि पार्टी में जाट नेता हरीश चौधरी ने जिस तरह से मुस्लिम के दो धड़े किए हैं. इसका खामियाजा अब आपको भुगतना पड़ेगा.
![अमीन खान के ऐलान से बढ़ सकती हैं कांग्रेस की मुश्किलें, अल्पसंख्यक वोट बैंक पर क्या बोले कांग्रेस नेता? Barmer Jaisalmer Lok Sabha election Amin Khan says minority vote bank of Congress is angry ann अमीन खान के ऐलान से बढ़ सकती हैं कांग्रेस की मुश्किलें, अल्पसंख्यक वोट बैंक पर क्या बोले कांग्रेस नेता?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/23/57174699a7559f60d3a489417f95d4b71713878796238694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट इन दिनों त्रिकोणीय मुकाबले को लेकर देश की निगाह में है. बीजेपी कांग्रेस वह निर्दलीय प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं लगातार स्टार प्रचारकों ताबड़तोड़ सभा व रोड शो भी जारी है. बीजेपी कांग्रेस निर्दलीय तीनों ही उम्मीदवार अपनी जीत को लेकर दावे कर रहे हैं लेकिन जैसे-जैसे मतदान की तारीख करीब आ रही है हर रोज यहां पर समीकरण बदल रहे हैं.
कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल और कांग्रेस के लिए मुश्किल खड़ी कर देने वाली खबर सामने आई है. मुस्लिम नेता व पूर्व मंत्री अमीन खान ने बायतु विधायक हरीश चौधरी और कांग्रेस पार्टी के जाटों से नाराजगी जताते हुए पार्टी से बगावत का बड़ा ऐलान कर दिया है. इसमें पूर्व मंत्री अमीन खान का वीडियो वायरल हो रहा है.
कांग्रेस नेता अमीन खान का बड़ा ऐलान कांग्रेस प्रत्याशी के लिए बड़ी मुश्किले,बाड़मेर जैसलमेर सीट पर कांग्रेस के अल्पसंख्यक वोट बैंक नाराज हो सकता है खेला @ABPNews@ashokgehlot51 @pravinyadav@BhajanlalBjp @Barmer_Harish @KailashBaytu @RavindraBhati__ #rajasthan #Election2024 pic.twitter.com/wff120XveV
— करनपुरी (@abp_karan) April 23, 2024
'भुगतना पड़ेगा खामियाजा'
शिव विधानसभा सीट से पूर्व विधायक अमीन खान इन दिनों कांग्रेस पार्टी से नाराज चल रहे हैं. बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल उनसे मत और समर्थन के लिए आशीर्वाद लेने के लिए उनके घर पर पहुंचे तो अमीन खान ने उनको बैठने तक का नहीं कहा और उनको खरी खरी सुना दी. अमीन खान ने कहा कि पार्टी में जाट नेता हरीश चौधरी ने जिस तरह से मुसलमान के दो धड़े किए हैं. इसका खामियाजा अब आपको भुगतना पड़ेगा. अगर मुसलमान के दो धड़े नहीं करते तो आप जीत जाते.
मुसलमानों और राजपूतों में सदियों से रहे हैं बहुत अच्छे संबंध
बाड़मेर के शिव से पूर्व विधायक अमीन खान ने कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल से कहा, "अब तो आखिरी वक्त आ गया है, अब जो वोट जनता डालेगी उनका ओपिनियन बन चुका है. अब तो आप और हम बातें कर रहे हैं, सिर्फ दो दिन बचे हैं, 2 दिन आप और हम बात करेंगे, तीसरे दिन लोग वोट डाल देंगे.'' साथ ही उन्होंने कहा कि कहां की में नहीं कहता कि बीजेपी को वोट दो, मुसलमानों और राजपूतों में सदियों से बहुत अच्छे संबंध रहे हैं. राजपूत हमारा भला नहीं करते हैं. तो बुरा भी नहीं करेंगे. राजपूत लड़के को वोट दे दो.
पूर्व विधायक अमीन खान ने कहा, ''विधानसभा चुनाव में सुनील परिहार व फतेह मोहम्मद ने बगावत की उन्हें 6 साल के लिए कांग्रेस पार्टी ने निष्कासित कर दिया था, लेकिन हुआ क्या एक महीने में ही उनको बहाल कर दिया. मुझे डर नहीं है कि मेरा क्या होगा और मेरे बच्चों का राजनीतिक भविष्य कैसा होगा, मुझे पता है कि जाट कभी भी दूसरे को आगे नहीं आने देते हैं.''
रविंद्र सिंह भाटी जीते थे चुनाव
राजस्थान में विधानसभा चुनाव के दौरान भी अमीन खान अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे थे. उन्होंने चुनाव लड़ा और कई बार उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आप मुझे वोट नहीं देते हो तो बीजेपी को वोट दे देना, लेकिन उसका नतीजा यह हुआ कि बाड़मेर के शिव विधानसभा सीट से निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी ने चुनाव जीते थे.
ये भी पढ़ें: कैलाश चौधरी बोले, 'पाकिस्तान की नजर भी बाड़मेर पर, आपको तय करना है खुशियां किसको देनी है?'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)