Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में लोकसभा के दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा. बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट हॉट सीट बनी हुई है. इसी सीट पर बीजेपी, कांग्रेस और निर्दलीय के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है. बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट पर नेताओं के आरोप प्रत्यारोप के साथ बयानबाजी को लेकर चुनावी घमासान भी जारी है.
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी व केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी दूसरी बार चुनावी मैदान में है. इनकी टक्कर कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल और निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी से है. बीजेपी के प्रत्याशी कैलाश चौधरी इस चुनावी रण में लगातार अपनी पूरी ताकत लग रहे हैं.
क्या बोले कैलाश चौधरी?
एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम भारत-पाकिस्तान की सीमा पर रहने वाले लोग हैं. इस देश में बॉर्डर पर रहने वाले लोगों पर देश के दुश्मन देश की नजरें बनी हुई है. उन लोगों की इस बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट पर नजर है. जितने भी टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग हैं. उनकी एक ही मनसा है कि नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री नहीं बने, किसी भी प्रकार से सत्ता में नहीं आए. यह तो निश्चित है. आप जनता के आशीर्वाद से नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बन रहे हैं.
'पाकिस्तान से घुसपैठ शुरू हो जाए'
बीजेपी प्रत्याशी कैलाश चौधरी ने कहा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग कितने भी प्रयास कर ले जब तक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपके दिलों में है. तब तक उन्हें कोई हटा नहीं सकता है. अब टुकड़े-टुकड़े गैंग की नजरे बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट पर बनी हुई है. उनकी मनसा है कि बॉर्डर की सीट ऐसे लोगों के हाथ में चली जाए जिसकी वजह से पाकिस्तान के अंदर घुसपैठ शुरू हो जाए. इसलिए पूरी टुकड़े-टुकड़े गैंग के सदस्य लगे हुए हैं. बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट से किसी भी तरह से राष्ट्रवादी विचारधारा वाला व्यक्ति जीतकर नहीं जाए.
'बीजेपी जीती तो भारत में पटाखे फूटेंगे, नहीं तो पाकिस्तान में फूटेंगे'
बीजेपी प्रत्याशी कैलाश चौधरी ने कहा, ''मैंने 5 साल सांसद रहते हुए. केंद्रीय एजेंसी के साथ वार्ता करके किसी भी घुसपैठ को देश की सीमा के अंदर नहीं घुसने दिया. किसी ने घुसपैठ करने की कोशिश की तो उसको वहीं पर दफना दिया. अब उनको यह पच नहीं रहा है. इसलिए यह लोग पूरी ताकत लगा रहे हैं. उनके साथ पाकिस्तान भी लगा हुआ है.
कैलाश चौधरी ने कहा, ''मैं आपसे इतना ही कहना चाहता हूं कि अगर बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी जीतती है तो हिंदुस्तान के अंदर पटाखे फूटेंगे और यहां से दूसरे लोग जीते हैं. तो पटाखे पाकिस्तान में फूटेंगे, इसलिए अब आपको तय करना है कि किसको खुशियां देनी है हिंदुस्तान को या पाकिस्तान को निर्णय आपके हाथ मे है.''
ये भी पढ़ें: Rajasthan Lok Sabha Election: राजस्थान लोकसभा चुनाव में कितनी सीटें जीतेगी BJP? वसुंधरा राजे ने दिया ऐसा जवाब