Rajasthan Lok Sabha Chunav Result 2024: राजस्थान की हॉट लोकसभा सीट में शामिल बाड़मेर जैसलमेर से केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी को करारी हार का सामना करना पड़ा. निर्दलीय उम्मीदवार के चुनावी रण में उतरने से मुकालबा त्रिकोणीय हो गया था. बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा चुनाव के नतीजों पर देश भर की निगाहें टिकी हुई थीं. चुनाव नतीजे में कैलाश चौधरी तीसरे नंबर पर खिसक गये. बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट के चर्चित होने का कारण रविंद्र सिंह भाटी थे. उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार होते हुए भी विरोधियों की सांसे अटका दी थीं.


रविंद्र सिंह भाटी रैलियों में जबरदस्त भीड़ बटोर रहे थे. कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल 7 लाख 40 हजार 676 मत प्राप्त कर पहले नंबर पर रहे. दूसरे नंबर पर आए निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी को 5 लाख 86 हजार 500 वोट मिले. बीजेपी प्रत्याशी और मोदी सरकार में मंत्री कैलाश चौधरी को 2 लाख 86 हजार 733 मतों से संतोष करना पड़ा. कैलाश चौधरी की करारी शिकस्त का कारण पत्रकारों से जानने की कोशिश की गयी. पत्रकार सबल सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के जीतने की उम्मीद थी.


निर्दलीय प्रत्याशी ने केंद्रीय मंत्री का बिगाड़ा खेल


बीजेपी का कोर वोटर राजपूत और ओबीसी की नाराजगी को बल निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी के चुनावी मैदान में ताल ठोंकने से मिला. बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट राजपूत समाज दावेदारी ठोंकता है. कैलाश चौधरी के कारण रविंद्र सिंह भाटी को विधानसभा चुनाव का टिकट नहीं मिलने से भी राजपूतों में नाराजगी थी. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने जाट उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया. राजपूत और ओबीसी नेताओं ने मीटिंग कर बीजेपी को सबक सिखाने का फैसला लिया. रविंद्र सिंह भाटी के पक्ष में राजपूत और ओबीसी वोटरों की वजह से कैलाश चौधरी को करारी हार मिली.


बीजेपी के कोर वोटर ने चुनाव में सिखाया सबक


निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी को बीजेपी के कोर वोटर राजपूत और ओबीसी का समर्थन मिला. पत्रकार सबल सिंह ने बताया कि केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के प्रति लोगों में नाराजगी थी. उन्होंने 5 साल में विकास पर ध्यान नहीं दिया. बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट पर 100 फीसद जातीय चुनाव हुआ. निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी को बीजेपी के कोर वोटर राजपूत और ओबीसी का वोट मिला. जातिगत समीकरणों के लिहाज से बाड़मेर जैसलमेर में जाट मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक 4 लाख 40 हजार है. दूसरे नंबर पर राजपूतों का 2 लाख 70 हजार के करीब वोट है. मुस्लिम मतदाताओं की संख्या 2 लाख के करीब है. एससी एसटी मतदाता चार लाख के करीब हैं. 


Lok Sabha Election Result: कोटा में जीत के बाद भी बढ़ी ओम बिरला की टेंशन? कांग्रेस को मिले वोट ने चौंकाया