Barmer News: पश्चिमी राजस्थान के सरहदी जिले बाड़मेर के चौहटन कस्बे में बदमाशों ने आज फिल्मी स्टाइल में वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने भाई को रास्ते मे रोककर मारपीट कर घायल कर उसे सड़क पर ही फेंक कर चले गए, इसके बाद युवक की बहन का अपहरण कर ले गए. घायल भाई ने पुलिस को सूचना दी.
पुलिस को सूचना मिलते ही पांच थानों की पुलिस और डीएसटी की टीम ने बदमाशों पर तुरंत कार्रवाई की और 40 किलोमीटर तक पीछा कर 10 घंटे में आरोपियों को पकड़ लिया. पुलिस ने मुख्य अपहरणकर्ता सांगसिंह और उसके दो सहयोगियों धर्म सिंह के अलावा गोमाराम भील को गिरफ्तार कर किडनैप युवती को छुड़ा लिया.
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
बाड़मेर एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि मंगलवार शाम करीब सात बजे सूचना मिली कि चौहटन कस्बे में एक लड़के के साथ मारपीट कर उसके साथ आई लड़की को कुछ लोग गाड़ी में अपहरण कर ले गए हैं. सूचना पर एसएचओ भूटाराम तुरंत मौके पर पहुंचे. जहां घायल पुष्पेंद्र सिंह निवासी जोधपुर ने बताया कि उसकी बहन को सांग सिंह व दुर्जन सिंह कैंपर गाड़ी में ले गए हैं. पुष्पेंद्र सिंह को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया. एसएसओ मय टीम द्वारा घटना की जानकारी कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई.
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी दिगंत आनंद द्वारा जिलेभर में नाकाबंदी करवा कर चौहटन सर्किल से एसएचओ चोहटन, बीजराड़, रामसर, गडरा रोड, बाखासर व डीएसटी की टीमों का गठन किया गया. गठित टीमों द्वारा त्वरित कार्रवाई कर घटना में प्रयुक्त बोलेरो कैंपर के साथ सहयोग में ली गई बोलेरो और उसके ड्राइवर धर्म सिंह और गोमाराम को गिरफ्तार कर लिया.
ऐसे किया गिरफ्तार
आरोपी धर्म सिंह ने सांग सिंह और अगवा महिला को गांव खारिया गोकलिया रामसर में छोड़ना बताया. सूचना पर सीओ चौहटन धर्मेंद्र डूकिया और एसएचओ मय टीम द्वारा मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपी भनक लगते ही वहां से भाग चुका था. पुलिस टीमों ने ग्रामीणों के सहयोग से रामसर, भाचभर, हाथमा में करीब 40 किलो मीटर पद चिन्हों के आधार पर लगातार पैदल ही पीछा किया.
गाड़ी को किया जब्त
गांव सियाणी की पहाड़ी से मुख्य अपहरणकर्ता सांग सिंह और किडनैप महिला को दस्तयाब किया गया. घटना में प्रयुक्त दोनों वाहन जप्त कर तीनों आरोपियों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है, बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें