Barmer News: दो मासूम बच्चों को छोड़कर महिला ने उठाया खौफनाक कदम, घर से भागकर प्रेमी संग लगा ली फांस
Barmer: बाड़मेर पुलिस का कहना है कि घटना की जानकारी मिलते ही चौकी से टीम बुलाकर जांच शुरू कर दी गई. इसके अलावा फॉरेंसिक टीम से साक्ष्य भी जुटाए गए हैं.
![Barmer News: दो मासूम बच्चों को छोड़कर महिला ने उठाया खौफनाक कदम, घर से भागकर प्रेमी संग लगा ली फांस Barmer mother of two minor kids committed suicide with her boyfriend Rajasthan News ann Barmer News: दो मासूम बच्चों को छोड़कर महिला ने उठाया खौफनाक कदम, घर से भागकर प्रेमी संग लगा ली फांस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/29/dafdcb123b57b0d68b7f7eb4bfd374751682744212064490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Barmer Crime News: राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर (Barmer) जिले में दो बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ फंदे से लटककर जान (Suicide) दे दी. इन दोनों का शव महिला के घर से 500 मीटर की दूर पर मिला है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस थाने से टीम मौके पर पहुंची. यह घटना बाड़मेर जिले के शिव काश्मीरी सुरजानिया तलाई के पास की है. एफएसएल टीम को बुलाकर सबूत भी जुटाया गया है.
बाड़मेर जिले के शिव पुलिस थाना क्षेत्र के रामदेरिया काश्मीर गांव निवासी खरताराम (22) ने गुरुवार की दोपहर अपने परिवार से कहा कि वह बाड़मेर जा रहा है. दूसरी तरफ, विवाहित महिला कमला (25) रात को बिना बताए घर से निकल गई थी. दोनों ने रात के समय में विवाहिता के घर से कुछ ही दूरी पर एक ही फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली थी. दोनों का शव सबसे पहले ग्रामीणों ने देखा और उनके परिजनों को इसकी जानकारी दी.धीरे-धीरे इसका पता पुलिस को भी चला. इसके बाद चौकी से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच लंबे समय से अफेयर था और साथ न रह पाने के कारण दोनों ने खुदकुशी कर ली.
चार साल पहले हुई थी कमला की शादी
शिव पुलिस के थानाधिकारी राम प्रताप सिंह ने बताया कि ग्रामीणों से सुसाइड की सूचना मिली थी जिसके बाद मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की गई. फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए भी बुलाया गया. ग्रामीणों से बातचीत में यह जानकारी सामने आई है कि मृतक महिला कमला की शादी चार साल पहले शादी हुई थी. शादी के बाद विवाहिता की दो बच्चियां हुईं. कमला का पति खेती बाड़ी का काम करता है. वहीं मृतक खरताराम कमठा मजदूर है. विवाहिता का ससुराल और मृतक का ननिहाल पास में ही था. दोनों के घरों में करीब 7 से 8 किलोमीटर की दूरी है. ऐसा बताया जा रहा है कि दोनों दूर के रिश्तेदार भी हैं और दोनों के बीच फोन पर बातचीत हुआ करती थी.
ये भी पढ़ें-
Rajasthan: गहलोत सरकार का बड़ा फैसला- नि:शक्त या अयोग्य होने पर आश्रितों को मिलेगी अनुकंपा पर नौकरी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)