Rajasthan Crime News:  राजस्थान(Rajasthan) के बाड़मेर(Barmer) के एक सरकारी अस्पताल के डिलीवरी रूम में 14 साल की नाबालिग के साथ रेप का मामला सामने आया है. नाबालिग का आरोप है कि चाकू दिखाकर उसके साथ रेप किया गया. आरोपी ने आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भी बना लिया. उसे वायरल करने की धमकी दी. नाबालिग पीड़िता ने घर पहुंचने पर को परिजनों को वारदात के बारे में बताया तब जाकर थाने में 19 मई को मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई है.


पेट दर्द की दवा लेने गई थी किशोरी


गुडामालानी पुलिस थाने के अनुसार लड़की के परिजनों ने बताया कि 16 मई सुबह करीब 11 बजे नाबालिग बेटी का पेट दर्द हो रहा था. इसलिए वह अपने भाई के साथ गुड़ामालानी सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए गई थी. अस्पताल में भीड़ ज्यादा होने के कारण बहन को छोड़कर भाई बाजार से सामान लेने के लिए चला गया. इस बीच नाबालिग को अकेला देख नाबालिग बच्ची की साथ आरोपी अस्पताल परिसर में खाली पड़े डिलीवरी रूम के शौचालय में ले गया. वहां उसके साथ मारपीट कर रेप किया और भाग गया. भाई जब लौटकर अस्पताल आया तब पीड़िता ने आपबीती बताई. इसके बाद दोनों अस्पताल से बिना इलाज करवाए घर आ गए. घर पर पीड़िता ने अपनी मां को भी घटना की जानकारी दी. 


आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज


गुड़ामालानी मुंसी हरसराम के मुताबिक परिजनों की रिपोर्ट पर आरोपी नासिर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. उसकी गिरफ्तारी की जा चुकी है. पीड़िता का मेडिकल भी करा दिया गया है. आरोपी युवक पीड़िता के घर के पड़ोस में रहने वाला है. वह गैस, कुकर व टीवी सर्विस का काम करता है. आरोपी कुछ महीने पहले भी पीड़िता के घर पर गैस सर्विस करने के लिए गया था. तब से आरोपी नाबालिग को जानता था. वह उदाणियों की ढाणी, गुड़ामालानी का ही रहने वाला है. परिवार को शक है आरोपी पीड़िता पर नजर रख रहा था. पीड़िता को अस्पताल में अकेली देख मौका का फायदा उठाया. 


यह भी पढ़े-


Udaipur News: उदयपुर के जंगलों से वन्यजीवों को लेकर आई अच्छी खबर, लेपर्ड, भालू की संख्या में हुई बढ़ोतरी


Rajasthan Online Gaming Regulation: ऑनलाइन फैंटेसी गेम्स को रेग्यूलेट करेगी राजस्थान, कानून का उल्लंघन करने पर लगेगा 2 लाख रुपये जुर्माना