Barmer News Today: राजस्थान में सरकार भले ही बदल गई है, लेकिन अभी भी महिलाओं के खिलाफ अपराध कम होते नजर नही आ रहे हैं. प्रदेश के बालोतरा जिले से ऐसा मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत को ही शर्मसार कर दिया. दरअसल, यहां के सरवड़ी गांव में एक महिला को अर्धनग्न कर गांव की सड़क पर घुमाया गया और लोग इसे देखते रहे, किसी ने महिला की मदद नहीं की.
इसको लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला पीड़ित महिला के बाल पकड़ कर खींच रही है. वही दूसरी महिला उसका वीडियो बना रही है. इस दौरान सड़क पर लोग गुजरते दिख रहें है. लेकिन किसी ने भी इस बेबस महिला की मदद नहीं की. बता दे की इस घिनौनी हरकत का वीडियो शनिवार के शाम सोशल मीडिया पर शेयर किया गया.
बालोतरा जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कांवरिया ने बताया कि दोनों आरोपी महिलाओं को डिटेन कर लिया है. पुलिस की शुरुआती जांच में सामना आया है कि पीड़ित महिला का किसी शादीशुदा युवक के साथ अवैध रिश्ता चल रहा था. प्रेमी युवक के परिवार में पता चलने पर उसके साथ प्रेमी की पत्नी व अन्य महिला ने घटना को अंजाम दिया.
वायरल वीडियो में एक अर्धनग्न महिला को बाल पकड़कर सड़क पर गिराते हुए दिख रही है. फिर से बाल पकड़कर घसीटते हुए उसको लेकर चलने लगती हैं. इस दौरान महिला वीडियो में रोती गिड़गिड़ाती हुई नजर आ रही है. इस दौरान सड़क पर कई लोग आ जा रहे हैं. लेकिन किसी ने भी पीड़ित महिला का बीच बचाव नहीं किया.
वहीं पुलिस अधीक्षक कुंदन कांवरिया ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए समदड़ी पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़ित महिला की महिला काउंसिल से काउंसलिंग करवाई जा रही है. इस घटना को लेकर डीएसपी सिवान नीरज शर्मा के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित की गई है. इसमें दो नामजद सहित कुछ महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस घटना के पीछे क्या कारण रहा है. उसको लेकर जांच चल रही है. वीडियो में नजर आ रही महिलाओं को डिटेन कर लिया गया है. वारदात के बारे में पूछताछ की जा रही है.
बालोतरा जिले के सरवड़ी गांव में एक महिला को अर्धनग्न कर घुमाने और मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने एडवाइजारी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि इस वीडियो को सोशल मीडिया या किसी भी प्लेटफार्म पर शेयर नहीं करें अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें
'बदला लेने का समय आ गया', कोटा में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कांग्रेस को जमकर घेरा