Barmer News: सेना और नागरिक प्रशासन के एक संयुक्त दल ने बाड़मेर में कुएं की दीवार गिरने से 120 फीट की गहराई में मलबे के नीचे दबे एक युवक को बचाव अभियान के बाद सुरक्षित निकाल लिया. सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि बाड़मेर के धोरीमन्ना के खुमे की बेरी गांव के रहने वाले आदम खान (21) कुएं की खुदाई कर रहे थे.


क्या है पूरा मामला?


लेफ्टिनेंट कर्नल ने आगे बताया कि उसी दौरान 120 फीट की गहराई पर आंतरिक ईंट की परत उनके ऊपर गिर गई. उन्होंने बताया कि सेना के एक इंजीनियर स्क्वाड्रन को बचाव अभियान के लिए भेजा गया. उन्होंने बताया कि 10 घंटे के अभियान के बाद युवक को शुक्रवार दोपहर सकुशल सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. युवक को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल, बाड़मेर ले जाया गया है.






Bahraich News: शिकारियों के फंदे में फंसकर घायल हो गई थी बाघिन, इलाज के बाद जंगल में छोड़ा गया


ऐसे चलाया गया बचाव अभियान


सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आदम बाड़मेर के धोरीमन्ना के खुमे की बेरी गांव के रहने वाले आदम खान (21) कुएं की खुदाई कर रहे थे. उसी दौरान 120 फीट की ईंट की परत उन पर गिर गई और बचाव अभियान के तहत उन्हें बचाया गया.


Rajasthan Politics: राज्यपाल ने गहलोत सरकार का तीसरा विधेयक लौटाया वापस, जानें वजह