Rape in Rajasthn: पीड़िता को मारने में पूरा सिस्टम ही लगा हुआ था, बाड़मेर में दलित महिला को रेप के बाद जलाने का मामला
Rajasthan News: घटना के एक दिन बाद पुलिस पीड़िता को लेकर जोधपुर रवाना हुई. साथ में पतपदरा के डीएसपी मदनलाल मीणा भी गए. उन्होंने जोधपुर के अस्पताल में पीड़िता के होश में आने पर उसका बयान दर्ज किया.
Rajasthan Crime News: राजस्थान के बाड़मेर के बालोतरा में चार बच्चों की मां से घर में घुसकर एक व्यक्ति ने पहले रेप किया, फिर शरीर पर थिनर डालकर आग लगा दी. इसमें महिला 60 फीसदी तक जल गई थी. बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मामले में हर स्तर पर बड़ी लापरवाही सामने आई है.
कब और कहां हुआ था दलित महिला से बलात्कार
यह वाकया छह अप्रैल की दोपहर करीब डेढ़ बजे का है.घटना के करीब एक घंटे बाद ही उसके परिजन बालोतरा के सरकारी अस्पताल में ले गए थे. बर्न का केस होने की वजह से उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया. इसके बाद अस्पताल ने पचपदरा पुलिस स्टेशन को इस घटना की सूचना दे दी. इसके बाद ऐसा लगता है कि पूरा सिस्टम ही पीड़िता की जान लेने पर तुल गया था.
पीड़िता के रिश्तेदार उसे लेकर जोधपुर की जगह बालोतरा के एक निजी अस्पताल में लेकर गए. वहां पीड़िता का इलाज तो शुरू हुआ. लेकिन घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई. वहीं पुलिस जब बालोतरा के सरकारी अस्पताल पहुंची तो उसे बताया गया कि महिला को जोधपुर रेफर कर दिया गया है. यह सुनकर पुलिस लौट आई. लेकिन उसने पीड़िता को ढूढने का प्रयास नहीं किया. विधायक मदन प्रजापत शुक्रवार को पीड़िता से मिलने अस्पताल पहुंचे थे. इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी वहां हंगामा किया था.
दो दिन तक पीड़िता को ढूढ नहीं पाई पुलिस
बाद में पुलिस पीड़िता को लेकर जोधपुर रवाना हुई. साथ में पतपदरा के डीएसपी मदनलाल मीणा भी गए. उन्होंने जोधपुर के अस्पताल में पीड़िता के होश में आने पर उसका बयान दर्ज किया. लेकिन इलाज के दौरान शुक्रवार रात 12 के आसपास पीड़िता की मौत हो गई.
इस मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही यह सामने आई है कि उसने आरोपी शकूर को गिरफ्तार तो किया, लेकिन मौके से सबूत जुटाने के लिए एफएसएल की टीम नहीं बुलाई. इतना संवेदनशील मामला होने के बाद भी पुलिस ने खुद ही सैंपल लिए. एफएसएल की टीम शनिवार को बुलाई गई.
ये भी पढ़ें
Rajasthan:पोकरण के लोगों के लिए बड़ी खबर, भारतीय रेलवे के इस एलान से मिलेगी राहत