Rajasthan News: राजस्थान पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए नया अभियान चलाया है. जिसका नाम 'म्याऊं म्याऊं' है. बाड़मेर जिले में नशाखोरी रोकने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है. इसके तहत पुलिस ने 1 किलो 101 ग्राम अवैध अफीम के दूध के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही विभिन्न थानों की पुलिस ने अलग-अलग जगह दबिश देकर 49 नशाखोरों को पकड़ा और उन्हें नशे से दूर रहने की सलाह दी. 


एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि युवाओं में बढ़ती नशाखोरी से परिवार व समाज में पड़ने वाले दुष्प्रभाव के मद्देनजर जिला पुलिस ने नशाखोरी के उन्मूलन के लिए ऑपरेशन 'म्याऊं म्याऊं' चलाया है.


49 नशाखोरों को किया गया दस्तयाब
इस अभियान के अंतर्गत कुल 49 नशाखोरों को दस्तयाब किया गया. जिसमें थाना चौहटन द्वारा छह, गुड़ामालानी द्वारा पांच, सेड़वा द्वारा चार, थाना कोतवाली, रागेश्वरी, रिको, नागाणा व धनाऊ द्वारा तीन-तीन, थाना कोतवाली, ग्रामीण, शिव, रामसर, गडरा रोड बीजराड़, गिराब, बाखासर व धोरीमना द्वारा दो-दो एवं महिला थाना द्वारा एक व्यक्ति को दस्तयाब किया गया. जिनसे पूछताछ की गई और उन्हें मादक पदार्थों के सेवन से दूर रहने की सलाह दी गई.


1 किलो 101 ग्राम अफीम का दूध भी बरामद
एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि एसएचओ रीको देवाराम व डीएसटी प्रभारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने गांव बाड़मेर आगौर सिणधरी रोड से उतरलाई की तरफ जाने वाली रोड के पास बने एक मकान से आरोपी प्रवीण कुमार व देवाराम जाट को गिरफ्तार कर 1 किलो 101 ग्राम अफीम का दूध एवं एक लग्जरी गाड़ी जब्त की हैं.  


यह भी पढ़ें: राजस्थान के शाहपुरा में धार्मिक जुलूस पर पथराव, मचा भारी बवाल, पुलिस फोर्स तैनात