Rajasthan News: रिफाइनरी क्षेत्र में सप्लाई के लिए स्टील के सरिए की चोरी की वारदात जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. ट्रांसपोर्ट कंपनी और उसके ड्राइवर ने मिलकर की अनोखे तरीके से लूट को अंजाम दिया. इस मामले का राजस्थान में बाड़मेर पुलिस (Barmer Police) ने खुलासा किया है. बाड़मेर पचपदरा स्थित रिफाइनरी एरिया में सप्लाई के लिए गुजरात (Gujarat) के कच्छ इलाके से लोड करवाए गए लाखों रुपए के लोहे का सरिया चोरी करने के आरोप में पचपदरा थाना पुलिस द्वारा गुजरात के ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक राणी दान चारण पुत्र चनण दान (25) निवासी थाना गिराब बाड़मेर और ट्रक चालक उम्मेदा राम जाट पुत्र मोतीराम (24) निवासी थाना धोरीमना बाड़मेर को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 20 लाख रुपये कीमत का 16 एमएम टीएमटी लोहे के सरिए बरामद किए हैं.
    
एसपी ने क्या बताया
बाड़मेर के एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि, 8 सितंबर को नीलकंठ कॉनकास्ट प्राइवेट कंपनी के सीनियर मैनेजर हरीश लखारा ने थाना पचपदरा पर एक रिपोर्ट दर्ज कराई. इसमें बताया कि उन्होंने 5 अगस्त को गुजरात नंबर के एक ट्रक में 47.87 मिट्रिक टन टीएमएस स्टील सरिए और 12 अगस्त को उसी ट्रक में 35.110 मिट्रिक टन लोहे के सरिए कच्छ गुजरात से लोड करवा कर मेगा इंजीनियरिंग एवं इंफ्राट्रैकर रिफाइनरी पचपदरा को भिजवाए थे. मगर ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक और ट्रक ड्राइवर ने मेगा कंपनी से फर्जी तरीके से प्राप्ति रसीद प्राप्त कर लोहे के सरियों को चुरा लिया. रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई.


Pushkar: राजस्थान की टेंपल सिटी में आज जुटेंगे देशभर से गुर्जर समाज के पांच लाख लोग, जानें-क्या है वजह


बनाई गई थी टीम
रिफाइनरी एरिया में लोहे के सरियों की चोरी की रोकथाम और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य व सीओ धनफूल मीणा के सुपरविजन और थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह चारण के नेतृत्व में टीम गठित की गई. गठित टीम के एएसआई गिरधारी राम ने मुखबिर की सूचना और तकनीकी सहायता से गुजरात की ट्रांसपोर्ट कंपनी जय मोगल कृपा लॉजिस्टिक ट्रांसपोर्ट के मालिक राणी दान चारण और ट्रक ड्राइवर उम्मेदा राम को गिरफ्तार कर 20 लाख रुपए कीमत का सरिया बरामद किया. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिनसे और भी चोरी की घटनाओं के राज खुलने की संभावना है.


ऐसे की जाती है चोरी
रिफाइनरी एरिया में विभिन्न कंपनियों द्वारा माल सप्लाई देने वाले ट्रांसपोर्ट कंपनी से संपर्क कर ट्रक में माल लोड कर भिजवाया जाता है. ट्रक ड्राइवर या अन्य स्थानीय बिचौलियों और रिफाइनरी में कार्यरत कंपनी के वर्तमान कर्मचारी या भूतपूर्व कर्मचारी से मिलीभगत कर कीमती सामान को चुराकर गबन कर लेते हैं.


Jaipur Water Supply: सितंबर में गर्मी का सितम, पीने के पानी की बढ़ी मांग, बीसलपुर बांध से होगी सप्लाई