Barmer News: राजस्थान के बाड़मेर के आरटीआई कार्यकर्ता ने अवैध धंधे करने वाले बाहुबलीयों के खिलाफ आवाज उठाई तो बाहुबलियों ने उनका अपहरण कर मारपीट की. बाड़मेर के गिड़ा क्षेत्र में विमानों की ढाणी निवासी आरटीआई कार्यकर्ता अमराराम जाट ने ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार और अवैध शराब बेचने की शिकायत की तो दबंगों ने उसके साथ बर्बरता की सारी हदें पार कर दी.


दोनों पैर तोड़ दिए
मंगलवार को एक कार में सवार होकर आए 8 बदमाशों ने पहले तो अमराराम के दोनों पैरों को सरियों से तोड़ दिया. इसके बाद पैरों पर लोहे की कीलें ठोक दी. यही नहीं पैरों पर 6 जगह आर-पार कील घुसा कर मांस तक निकाल दिया. बाहुबलियों ने उनके हाथ को कई जगह से तोड़ दिया. करीब 1 घंटे की मारपीट के बाद दबंग उसे वहीं छोड़कर भाग निकले.


इलाज चल रहा है
आरटीआई कार्यकर्ता अमराराम का गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने 15 दिसंबर को कुंपलिया पंचायत में नरेगा कार्यों में वित्तीय गड़बड़ी, घटिया सामग्री और आवास योजना में अनियमितता के अलावा शराब के अवैध ब्रांच की शिकायत की थी. इस शिकायत के बाद पुलिस ने छापा भी मारा था.


आरोपी फरार
आरटीआई कार्यकर्ता अमराराम के साथ मारपीट करने वाले आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बाड़मेर एसपी दीपक भार्गव ने पुलिस की चार टीमें बनाई है. एसपी दीपक भार्गव ने कहा कि ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी.


ये भी पढ़ें:


Ayodhya Land Deals: प्रियंका गांधी का आरोप- राम मंदिर के आसपास जमीन की लूट मची है, BJP नेता-अधिकारी और ट्रस्ट के लोग शामिल


Ludhiana News: लुधियाना की जिला अदालत में धमाका, कोर्ट में अफरा-तफरी का माहौल