Rajasthan News: पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. घर में अकेली 15 साल की नाबालिग दलित बच्ची को डरा धमकाकर हैवानियत की हदों को पार करते हुए रेप किया. नाबालिग के साथ अश्लील फोटो वीडियो बनाए. दरिंदगी को अंजाम देने के बाद नाबालिग की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए.  


सोशल मीडिया पर नाबालिग की फोटो देखकर परिजन चौंक गए. घर आकर नाबालिग बच्ची से परिजनों ने इस दरिंदगी के बारे में पूछा तो नाबालिग ने रोते हुए पूरी घटना अपने परिजनों को बताई. नाबालिग दलित बच्ची के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 


डरा धमकाकर रेप करने के साथ खींची अश्लील तस्वीर


बाड़मेर पुलिस थाने में दर्ज रिपोर्ट में डरा धमकाकर बलात्कार करने के साथ अश्लील फोटो खींचने और सोशल मीडिया पर डालने के आरोप लगाए गये हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने नाबालिग बच्ची का तुरंत मेडिकल करवा कर जांच शुरू कर दी है. नाबालिग बच्ची के पास स्कूल के डॉक्यूमेंट नहीं होने के कारण बच्ची की उम्र की जांच करवाई गई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी फरार है. मामले की जांच एससी एसटी डीएसपी अरविंद जांगिड़ कर रहे हैं. 


एससी एसटी डीएसपी अरविंद जांगिड़ ने बताया कि नाबालिग से रेप और अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने का मामला बाड़मेर के बीजराड़ थाना इलाके का है. नाबालिग के परिजनों ने 30 जुलाई को रिपोर्ट दी. रिपोर्ट ने बताया कि 2 दिन पहले नाबालिग बच्ची घर पर अकेली थी. उस समय परिवार के सदस्य किसी काम से बाहर गए हुए थे. उस दौरान नाबालिग 15 साल की बच्ची को अकेला देखकर उसी गांव का राणा खान जबरदस्ती घर के अंदर घुस गया.


राणा खान ने नाबालिग बच्ची को डरा धमका कर छेड़छाड़ की और रेप किया. इस दौरान आरोपी राणा खान ने नाबालिग के साथ अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए. राणा खान ने जाते समय नाबालिग को धमकाते हुए कहा था कि किसी को बताया तो तुझे और तेरे पूरे परिवार को जान से मार दूंगा. राणा खान व उसके साथी ने नाबालिग बच्ची के अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर डाल दिए. 


नाबालिग के साथ घर में घुसकर डरा धमका कर बलात्कार कर अश्लील फोटो वीडियो बनाने के मामले की जांच महिला एससी-एसटी सेल के डीएसपी अरविंद जांगिड़ कर रहे हैं. पुलिस ने बताया कि नाबालिग दलित बच्ची के साथ हुई रेप के मामले में पुलिस नाबालिग बच्ची मेडिकल करवाया गया है. बच्ची की उम्र को लेकर अभी कोई स्कूली डॉक्यूमेंट नहीं हैं. इस वजह से उम्र की जांच करवाई गई है.  रिपोर्ट आने के बाद ही सही उम्र का पता लग पाएगा. 


इसे भी पढ़ें: Rajasthan: सचिवालय पहुंचने से पहले लगे नारे, शेर आया, शेर आया, बस की अगली सीट पर बैठे राठौड़ और पीछे पूनियां