(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Road Accident: बाड़मेर में स्कूल बस और डंपर की भीषण टक्कर, एक छात्रा और स्कूल प्रिंसिपल की दर्दनाक मौत
Rajasthan Road Accident: बाड़मेर में एक स्कूल बस और डंपर की टक्कर में स्कूली छात्रएं घायल हो गई हैं. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने राहत बचाव का काम शुरू कर दिया है.
Barmer Road Accident: राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक स्कूल बस और डंपर की भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में एक स्कूली छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई छात्र घायल हैं. ये हादसा उस समय हुआ जब मॉडल स्कूल डेटानी के छात्र एक खेल प्रतियोतिता में हिस्सा लेने के लिए रानीवाड़ा गये थे, वहां से लौटते समय स्कूल बस और डंपर की टक्कर हो गई. इस हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है.
घायल छात्राओं में 9 को आनन फानन में सीएचसी गागरिया में भर्ती करवाया गया है. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, उनकी हालत स्थिर है. कुछ छात्राओं के चौथान सीएचसी सेंटर में भर्ती करवाया गया है. हादसे में स्कूल के प्रिंसिपल मोहम्मद इब्राहिम बुरी तरह से घायल हो गये, जिन्हें चौथान में भर्ती करवाया गया था. हालत नाजुक होने पर उन्हें बाड़मेर रेफर कर दिया गया. अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, स्कूल प्रिंसिपल की इलाज के दौरान मौत हो गई है.
https://twitter.com/ANI_MP_CG_RJ/status/1705783991922737502
हादसे के कारणों की जांच जारी
इस हादसे में एक छात्रा के भी मौत की खबर है. मृतक छात्रा की पहचान सविना के रुप में हुई है. जबकि तीन अन्य गंभीर रुप से घायल छात्राओं के जोधपुर रेफर कर दिया गया है. अभी स्थानीय अस्पताल में 10 छात्राओं का इलाज चल रहा है. हादसा क्यों और कैसे हुए इसकी सही जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है. मौके का जायजा लेने के लिए एडिशन एसपी और एसडीएम मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल मामले की जांच की जारी है, जांच के बाद ही हादसे की असली वजह सामने आ पाएगी.
जिला प्रशासन ने क्या कहा?
हादसे के संबंध में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर अंजुम ताहिर सम्मा ने कहा कि इस हादसे स्कूल के प्रिंसिपल की मौत हो गई है, जबकि एक सविना नाम की एक छात्रा की भी मौत हो गई है. तीन छात्राएं गंभीर रुप से घायल हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए जोधपुर रेफर किया गया है. उन्होंने कहा कि इन बच्चियों बेहतर इलाज और देखभाल को लेकर जोधपुर जिला प्रशासन और एमडीएम अस्पताल के सुप्रिंटेंडेंट से बात हुई है. बाड़मेर में 10 घायल छात्राओं और स्कूल स्टाफ का इलाज चल रहा है. एडिशनल डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर ने कहा सभी दस घायल बच्चियों की सीटी और जांच की जा रही है, उनके बेतहर इलाज के लिए और उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसको सुनिश्चित किया जा रहा है.