Barmer Minor Girl Rape Case: राजस्थान की बाड़मेर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. बाड़मेर जिले में सोमवार (22 जनवरी) को एक 17 साल की छात्रा का स्कूल टीचर ने कथित तौर पर रेप करने के बाद बेरहमी से हत्या कर दी. मृतका का शव पानी की टंकी से बरामद हुआ है. वारदात का खुलासा होते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है. 


दरअसल, ये मामला बाड़मेर जिले के बाखासर थाने का है. पुलिस के मुताबिक, मृतका छात्रा 11वीं कक्षा में पढ़ती थी. मृतका आरोपी टीचर के स्कूल में ही पढ़ती थी. छात्रा रविवार (21 जनवरी) को अपने घर पर अकेली थी और उसके घर वाले शादी समारोह में गए थे. छात्रा को अकेला देखकर आरोपी टीचर उसके घर पहुंच गया, छात्रा को अकेला देखकर उसने रेप किया. बाद उसने छात्रा की बेरहमी से हत्या कर शव को पानी की टंकी में डाल कर फरार हो गया. पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर किया है. इस मामले के बाद इलाके में सन्नाटा पसरा है.


पानी की टंकी में मिला छात्रा का शव
इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक, संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी ने इस मामले में बताया कि नाबालिग छात्रा की हत्या का खुलासा उस समय हुआ, जब मृतका के परिजन शादी समारोह से घर लौटे. इस दौरान छात्रा को घर में नहीं देखकर उन्होंने तलाश शुरू कर दी. काफी तलाश के बाद छात्रा का शव पानी की टंकी से बरामद हुआ. छात्रा का शव देखकर परिजनों के पैरों तले से जमीन खिसक गई. उन्होंने इसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. 


वारदात के बाद आरोपी फरार
पुलिस के मुताबिक, परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में आरोपी टीचर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी टीचर वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया, जिसे गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है. 


ये भी पढ़ें:


Ram Mandir Opening: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर भरतपुर में उत्सव का माहौल, नीतू किन्नर ने दीप जलाकर की कार्यक्रम की शुरुआत