Rajasthan Crime News: स्पा सेंटर से युवती का अपहरण करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने किए चौंकाने वाले खुलासे
Barmer Kidnapped Case: बीते दिनों बाड़मेर में युवती के अपहरण में शामिल आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के बारे में हैरान करने वाले खुलासे किए हैं.
Barmer Crime News: राजस्थान के बाड़मेर शहर के उत्तरलाई रोड पर स्थित एक स्पा सेंटर से रविवार (7 जनवरी) को कार सवार बदमाशों ने एक युवती का अपहरण कर लिया था. सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया था. बुधवार (10 जनवरी) को पुलिस ने इस वारदाता का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अपहरण की वारदात में इस्तेमाल की गई कार को जब्त कर लिया है.
इस मामले का खुलासा करते हुए एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि "रविवार (7 जनवरी) की रात उत्तरलाइ रोड स्थित स्पा सेंटर पर फायरिंग कर युवती के अपहरण की सूचना मिली थी. इसकी सूचना मिलने पर वह स्वयं मौके पर पहुंचे थे. घटना की पूरी जानकारी प्राप्त कर रेंज और जिले में नाकाबंदी कर दी गई." उन्होंने बताया कि "आरोपियों की गिरफ्तारी और युवती की सुरक्षित दस्तयाबी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र पाल सिंह और सीओ आनंद सिंह राजपुरोहित के सुपरविजन में एसएचओ नागाणा सोमकरण, शिव चुन्नीलाल, आरजीटी इमरान खान, कोतवाली गंगाराम खावा, सदर किशन सिंह, ग्रामीण सवाई सिंह के साथ रीको देवाराम, डीएसटी प्रभारी अमीन खान के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी."
पुलिस के डर से युवती को छोड़ा
अपहरण की सूचना मिलने पर पुलिस के द्वारा तत्काल की गई कार्रवाई के कारण बदमाश उतरलाई और बायतु के बीच हाईवे पर युवती को छोड़कर भाग गए. जिसे देर रात पुलिस ने दस्तयाब कर लिया. गठित विशेष टीम द्वारा बदमाशों को पकड़ने के लिए बाड़मेर, उतरलाई, कवास, माडपुरा बरवाला, बायतु, बालोतरा में जगह-जगह दबिश देकर तलाश किया गया. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने सरहद कुशीप से अपहरण के मुख्य आरोपी ओमप्रकाश जाट (30) पुत्र हनुमान राम और अशोक कुमार माली (32) पुत्र आईदान राम को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस माममें में खुलासे के दौरान आरोपी अशोक कुमार को बापर्दा रखा.
आरोपियों पर दर्ज हैं आपराधिक मामले
आरोपियों के बारे में खुलासा करते हुए एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि "मुलजिम आला दर्जे के बदमाश और मादक पदार्थों के तस्कर हैं. गिरफ्तार दोनों आरोपी विभिन्न मामलों में वांछित हैं. गिरफ्तार मुलजिम अशोक कुमार पर मादक पदार्थ तस्करी और आबकारी एक्ट में एक-एक, चोरी के तीन और हत्या के प्रयास और मारपीट के पांच मामले दर्ज हैं." दूसरे आरोपी के बारे में एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि "ओमप्रकाश के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और हत्या के प्रयास का एक-एक मामला दर्ज है."
ये भी पढ़ें: