Kota Student Suicide: कोटा में 10वीं मंजिल से कूदकर कोचिंग छात्रा ने किया सुसाइड, 20 दिन के अंदर 3 स्टूडेंट ने दी जान
Suicide in Kota Rajasthan: कोटा में 16 जनवरी को यूपी के अलीराजा ने सुसाइड किया, 30 जनवरी को प्रयागराज के रणजीत ने सुसाइड किया, 8 फरवरी को छात्रा ने सुसाइड कर लिया.
Rajasthan News: राजस्थान के कोटा (Kota) में कोचिंग स्टूडेंट के आत्महत्या (Suicide) करने की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं. नए साल की शुरूआत में ही तीन कोचिंग स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया, जबकि दो ने अपनी जान देने की कोशिश की. वहीं एक छात्र हादसे का शिकार हो गया और 6 मंजिल से गिरने से उसकी मौत हो गई. इस बार कुन्हाडी थाना क्षेत्र में एक छात्रा ने 10वीं मंजिल से छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया है. 16 जनवरी से अब तक तीन कोचिंग स्टूडेंट की मौत हो चुकी है. पुलिस (Kota Police) ने इस बारे में बताया है.
नीट की कर रही थी तैयारी
थानाधिकारी गंगासहाय शर्मा ने बताया कि, लेडमार्क सिटी इलाके में कृष्णा पैराडाइज मल्टी से एक छात्रा के 10वीं मंजिल से गिरने की सूचना मिली थी. वहां जाकर देखा तो छात्रा को लोग पहले ही हॉस्पिटल लेकर चले गए थे. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक छात्रा कृष्णा बाड़मेर की रहने वाली थी और उसकी उम्र 17 साल थी.
थानाधिकारी ने आगे बताया कि मृतक छात्रा चार भाई बहनों में तीसरे नम्बर की थी. वह नीट की तैयारी ऑनलाइन कर रही थी. चारों भाई-बहन लेडमार्क सिटी इलाके में कृष्णा पैराडाइज में किराए के फ्लैट में रहते हैं. मामले की जांच की जा रही है. छात्रा अपने भाई बहनों के साथ दूसरी मंजिल पर ही रहती थी, वह दसवीं मजिल पर गई और वहां से कूद गई. छात्रा यहां रहकर ऑनलाइन नीट की तैयारी कर रही थी.
ये मामले आए अब तक सामने
16 जनवरी को यूपी के अलीराजा ने सुसाइड किया था, उसके बाद 30 जनवरी को प्रयागराज निवासी रणजीत ने सुसाइड किया, 29 जनवरी को एक छात्र ने स्वयं को आग लगा ली, 3 फरवरी को छत से गिरने से एक छात्र की मौत हो गई, वहीं 8 फरवरी को छात्रा ने सुसाइड कर लिया.