Rajasthan Elections: राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) इसी साल के अंत में होने जा रहे हैं. चुनाव में कम समय बचा है. कांग्रेस, बीजेपी और  अन्य राजनीतिक दल चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं. सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) इन दिनों काफी सक्रिय भूमिका में नजर आ रहे हैं. सीएम अशोक गहलोत (Barmer) जिले का दो दिवसीय दौरा कर रहे हैं. वहीं, उनके दौरे से पहले विपक्षी बीजेपी भ्रष्टाचार को लेकर उनपर हमलावर है. 


वहीं, इससे पहले केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने पार्षदों के साथ बैठक की और यह आरोप लगाया कि कांग्रेस के बोर्ड द्वारा वार्डों में विकास को लेकर भेदभाव किया जा रहा है और खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा है. मीटिंग के बाद केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने मेवाराम जैन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी सह पर भूमाफिया नगर परिषद बोर्ड को चला रहे हैं. टेंडर प्रक्रिया में भी भ्रष्टाचार हो रहा है. मंत्री ने सीएम अशोक गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि सीएम, विधायक द्वारा किए गए भ्रष्टाचार पर मुहर लगाने के लिए बाड़मेर आ रहे हैं.


विधायक की सह पर भूमाफिया का राज
केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस नगर परिषद बोर्ड के पट्टे टेंडर प्रक्रिया सभी और भ्रष्टाचार का आलम हैं. भूमाफिया नगर परिषद कांग्रेस बोर्ड और विधायक को चला रहे हैं. यहां पर सरकारी जमीन और लोगों के प्लॉट पर भूमाफिया कब्जा कर रहे हैं. विधायक की मिलीभगत के कारण ऐसा हो रहा है. पार्षदों ने इस दौरान शहर में पानी की किल्लत की समस्या उठाई. उन्होंने कहा कि वार्डों में पानी नहीं आ रहा है. 


सोमवार को गूंगी बहरी सरकार को घेरेंगे
केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि हम भ्रष्टाचार व पानी की समस्या को लेकर सरकार के खिलाफ आने वाले सोमवार को बड़ा आंदोलन करेंगे. राजस्थान की गूंगी बहरी सरकार को घेरेंगे. उतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बाड़मेर विधायक द्वारा किए गए भ्रष्टाचार पर मोहर लगाने के लिए बाड़मेर आ रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Talent of Rajasthan: कोटा के युवा एक्टिंग में भी कर रहे हैं कमाल, महावीर बसवाल ने तय किया है केटरिंग से एक्टिंग तक का सफर