Barmer Crime News: राजस्थान के बाड़मेर जिले के पचपदरा पुलिस थाना क्षेत्र में एक विवाहिता के घर में घुस कर रेप करने के बाद महिला (45) पर थिनर उड़ेलकर जिंदा जला दिया गया. महिला 50 फीसद से भी ज्यादा जल गई थी. इलाज के दौरान जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में उसकी मौत हो गई. इस घटना से समाज व अन्य लोगों में भारी रोष है. विवाहिता चेहरे से लेकर कमर तक पूरी तरह से झुलस गई थी.
पुलिस ने घटना के बाद दूसरे दिन शुक्रवार को मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं. परिजनों व समाज के लोगों के मोर्चरी में धरने के बाद अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है. हालात को देखते हुए मोर्चरी में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. इस मामले को लेकर समाज के लोगों में भी एक बार भीड़ गए.
महात्मा गांधी अस्पताल के मोर्चरी में धरने पर बैठे लोग
महिला की मौत के बाद जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल के मोर्चरी में नेता और दलित समाज के लोग इकट्ठा होना शुरू हो गए. साथ ही कांग्रेस पार्टी के पचपदरा विधायक मदन प्रजापत व जोधपुर शहर विधायक मनीषा पवर सहित बीजेपी और विश्व हिंदू परिषद से जुड़े कार्यकर्ता मोर्चरी में जमा गए. पीड़ित परिवार के लिए सरकार से मुआवजे की मांग करते हुए एक करोड़ रुपये का मुआवजा, परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी व छोटे बच्चों की पढ़ाई के साथ हैवानियत करने वाले शकूर खान को फांसी की सजा की मांग की करते हुए मोर्चरी में धरने पर बैठ गए. जब तक मांगे नहीं मानी जाएगी पोस्टमार्टम नहीं करने की मांग कर रहे हैं.
सरकार मुआवजा व सुविधा देने पर राजी
पचपदरा से कांग्रेस विधायक मदन प्रजापत ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा कि हमने परिजनों और समाज के लोगों से बात की है. उन्हें सरकार की ओर से 25 लाख रुपये व जो भी सुविधा दी जा सकती है, वह सरकार देने के लिए तैयार है. लेकिन अभी तक किसी भी तरह की रजामंदी नहीं हुई है. साथ ही इन लोगों को कुछ लोगों ने घेर लिया है.
हिंदू-मुस्लिम का रूप देना चाहते हैं कुछ लोग
विधायक मदन प्रजापत ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग इस मामले को हिंदू-मुस्लिम का रूप देना चाहते हैं. मैं खुद मानता हूं कि यह अपराध बहुत दर्दनाक है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मेरी सरकार यह चाहती है कि लाशों पर राजनीति नहीं की जाए. इतनी बड़ी घटना हुई थी तो हमको बताया तक नहीं गया. हमको दूसरे दिन शाम को पता चला था. अस्पताल में मुझे बताया गया कि फिर मैं काम कर रही थी उज्जवल झुलस गई है.
दुष्कर्म को छुपाने के लिए जिंदा जलाकर भाग गया शकूर खान
पीड़िता के पिता ने बताया कि 6 अप्रैल को मेरी बेटी के घर में जबरन घुसकर पड़ोसी शकूर खान ने दुष्कर्म किया. उसके बाद अपने दुष्कर्म को छुपाने के लिए उसे जिंदा जला दिया और खुद मौके से भाग गया. मुझे किसी ने सूचना दी तो मैं घर पर पहुंचा. उसे लेकर अस्पताल गया. अस्पताल से हमें जोधपुर रेफर कर दिया गया. उस दौरान हम निजी अस्पताल में ले गए थे. लेकिन निजी अस्पताल में भी उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया.
पुलिस को हमने शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने दूसरे दिन मामला दर्ज किया, इसमें पुलिस की लापरवाही है. मेरी मांग है कि मेरी बेटी के साथ हैवानियत करने वाले को फांसी की सजा दी जाए. उसको फंदे पर लटका दो. जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक हम यहां से नहीं उठेंगे. बॉडी यहां पर सड़ जाए हम यहीं पर बैठे रहेंगे.
ये भी पढ़ें :- Rajasthan Crime News : बाड़मेर में युवक ने घर में घुसकर महिला के साथ की हैवानियत, फिर कर दिया आग के हवाले