Bastar Malaria Case: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले को मलेरिया मुक्त करने के लिए इन दिनों स्वास्थ विभाग की ओर से मलेरिया मुक्त अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग का अमला गांव-गांव का दौरा कर मलेरिया की जांच करने के साथ ही ग्रामीणों को मलेरिया से बचाने के लिए जरूरी और एहतियातन कदम उठाने की जानकारी भी दे रहा है. इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के 1500 से अधिक कर्मचारी जुटे हुए हैं.


दरअसल अक्सर बारिश के मौसम में बस्तर में मलेरिया पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ जाती है. अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने से कई बार स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराने लगती है. बस्तर में जागरूकता की कमी के चलते भी मलेरिया से पीड़ित ग्रामीण अस्पताल नहीं जाते, जिस वजह से कई बार ग्रामीणों की मौत भी हो जाती है, इसलिए भी यह अभियान बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है.


1500 से अधिक कर्मचारियों की मलेरिया जांच में लगाई गई है ड्यूटी


बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम के ने बताया कि मलेरिया मुक्त अभियान का दसवां चरण जिले में चलाया जा रहा है. साल 2020 में इस अभियान की शुरुआत की गई थी. अब तक  इस अभियान के तहत 16 हजार 900 से अधिक मलेरिया से पॉजिटिव मरीजों को ढूंढा जा चुका है. समय पर इलाज मिलने के चलते बड़ी संख्या में मलेरिया पॉजिटिव मरीजों को बचाने में सफलता पाई गई है.


वहीं बारिश की मौसम को देखते हुए 1500 से अधिक कर्मचारियों की ड्यूटी मलेरिया जांच के लिए लगाई गई है. यह टीम गांव-गांव पहुंचकर लोगों की जांच कर रही है. इसके अलावा कलेक्टर ने बताया कि दंतेवाड़ा के बाद बस्तर जिले में डेंगू के 2 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके बाद शहर के साथ-साथ ग्रामीण अंचलों में सतर्कता बरतने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. इससे बचाव और रोकथाम के लिए शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण अंचलों में प्रचार प्रसार करने के निर्देश भी उनकी ओर से दिए गए हैं.


बीते 2 सालों में डेंगू से गई 6 लोगों की जान


गौरतलब है कि हर साल बारिश के मौसम में बस्तर जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में मलेरिया से पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि होती है. साथ ही डेंगू का प्रकोप भी बढ़ जाता है. पिछले 2 सालों में डेंगू  से 6 लोगों की जान चली गई है, जबकि 1200 से अधिक डेंगू से पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि हुई थी. वहीं इस साल बारिश के मौसम में बस्तर कलेक्टर ने दावा किया है कि पहले से ही पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग को भी पूरी तरह से अलर्ट कर दिया गया है. फिलहाल कलेक्टर का कहना है कि इसके बचाव के लिए बस्तरवासियो को भी जागरूक रहने की आवश्यकता है.


ये भी पढ़े : Rajasthan Weather: राजस्थान में आज कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान, जानें- मौसम का पूरा हाल