Ritu Banawat Protest: राजस्थान के भरतपुर जिले की बयाना विधानसभा सीट से विधायक ऋतु बनावत का निजी ड्राइवर थाने में वेरिफिकेशन कराने के लिए पहुंचा था. जहां ड्राइवर से 200 रुपये रिश्वत मांगी गई और उसके साथ पुलिसकर्मी द्वारा दुर्व्यवहार किया. सूचना मिलने पर विधायक ऋतु बनावत थाने पहुंची और धरने पर बैठ गई. विधायक द्वारा दिए गए धरने को देखते हुए पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया गया. 


जानकारी के अनुसार बयाना विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत का निजी ड्राइवर धर्मवीर वेरिफिकेशन के लिए थाने गया था. विधायक ने आरोप लगाया है कि उसके ड्राइवर से थाने में पुलिस कर्मी राजेंद्र ने 200 रुपये रिश्वत मांगी थी. रुपये नहीं देने पर ड्राइवर  के साथ मारपीट की.


तब तक विरोध  रहेगा जारी
धरना दे रही विधायक की मांग थी की जब तक पुलिस कर्मी को निलंबित नहीं किया जायेगा तब तक उनका विरोध जारी रहेगा. विधायक का कहना है कि जब मेरे ड्राइवर के साथ इस तरह का व्यवहार किया गया है तो आमजन के साथ पुलिस का कैसा व्यवहार होता होगा. विधायक का ये भी कहना है कि उसे तुरंत निलंबित कर दिया जाए. यदि ऐसा नहीं होगा तो फिर से धरना थाने में शुरू किया जायेगा. 


क्या कहना है विधायक का 
निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत ने बताया है कि मेरा जो ड्राइवर है धर्मवीर उसका फोन आया था मेरे पास. वह पुलिस थाने में वेरिफिकेशन के लिए आया था. थाने का एचएम राजेन्द्र ने उससे 200 रुपये मांगे और नहीं देने पर उसके साथ अभद्रता की, उसको चांटे मारे, बाल खींचे, मुझे पता चलते ही में थाने पहुंची हूं, मैंने सोचा की जब मेरे ड्राइवर के साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है तो आमजन के साथ पुलिस क्या करती होगी, इसलिए में धरने पर बैठी हूं.


क्या कहना है पुलिस का 
बयाना के एएसपी बृजेन्द्र भाटी ने बताया कि विधायक का ड्राइवर पुलिस थाने में वेरिफिकेशन कराने आया था. ड्राइवर का मोबाइल फोन जेब में इस तरह से रखा था, जेब में एचएम ने समझा कि जैसे फोन से रिकॉर्डिंग हो रही है. इस लिए ड्राइवर और एचएम में कहासुनी हो गई. एचएम ने अभद्रता की होगी इसलिए एचएम को लाइन हाजिर कर रहे है. डिप्टी को जांच दे रहे है जो दो दिन में जांच पूरी करके देंगे. जांच के बाद क़ानूनी कार्यवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें: कोटा बूंदी सीट के लिए मतगणना की तैयारी पूरी, इतने राउंड में होगी काउंटिंग