Bharatpur News Today: राजस्थान के भरतपुर जिले की बयाना विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक ऋतू बनावत की अज्ञात व्यक्ति ने फोटो एक आपत्तिजनक वीडियो के साथ लगाकर फेसबुक पर डाल दिया. यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रही है. इस पर लोग तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं. 


इससे लगभग सात महीना पहले जनवरी के माह में भी बयाना विधायक इस तरह की एक वीडियो एडिट वायरल किया गया था. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और दो आरोपियों को जैसलमेर से गिरफ्तार किया था.


फेसबुक पर डाली गई थी पोस्ट
जानकरी के अनुसार, फेसबुक पेज "कहा है चाय वाला" के जरिये एक पोस्ट शेयर की गई है. जिसमें आपत्तिजनक वीडियो के साथ बयाना सीट से महिला विधायक ऋतू बनावत की फोटो लगाई गई है. जिस पर लोग तरह- तरह के कॉमेंट कर रहे हैं. पोस्ट में  लिखा गया है कि वीडियो को मांग कर शर्मिंदा न करें. 


डीजी क्राइम ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
इसको लेकर महिला विधायक ऋतू बनावत ने बयाना थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि मेरी सोशल मीडिया टीम के माध्यम से मुझे मालूम पड़ा कि चुनाव जीतने के तुरंत बाद कुछ लोगों ने मेरी फोटो के साथ आपत्तिजनक वीडियो एडिट करके पोस्ट किया था.


विधायक ऋतू बनावत ने बताया कि इसी तरह दोबारा ऐसा किया गया है. इसकी शिकायत मैंने पुलिस में दर्ज करा दी है. उन्होंने कहा कि इस शिकायत को लेकर मैं सभी निर्दलीय विधायकों के साथ मिलकर डीजी क्राइम एमएन दिनेश से भी मिले थे, जिस पर उन्होंने विश्वास दिलाया है कि जल्द ही कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा.


'यह है घटिया राजनीति का हिस्सा'
बयाना से निर्दलीय विधायक ऋतू बनावत ने कहा, "मैं ऐसे लोगों को सचेत करना चाहती हूं, यह घटिया राजनीति का हिस्सा है. ऐसा करके आप खुद अपने आप को ही दोषी बना रहे हैं." उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने नियम और कानून को सख्त किया है." 


ऋतू बनावत ने कहा, "जो घटिया मानसिकता के लोग हैं उनका इलाज सही समय पर हो जाना चाहिए. इस तरह की घटनाएं जब मेरी जैसी महिला के साथ हो सकती है, जो राजनीतिक रूप से मजबूत है और विधायक भी हैं तो आम महिलाओं के साथ क्या होता होगा?" उन्होंने कहा, "मैं सरकार से अपील करती हूं कि जल्द से जल्द इन दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए." 


'शिकायत के बाद हटवाई गई वीडियो'
जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि महिला विधायक ऋतू बनावत ने शिकायत दर्ज कराई है. उनकी फोटो को आपत्तिजनक वीडियो के साथ जोड़कर फेसबुक पेज पर वायरल किया गया है. उन्होंने बताया कि विधायक की शिकायत के बाद फेसबुक पेज से पोस्ट को हटवा दिया गया है. 


पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि इसको फेसबुक पर किसने पोस्ट किया है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. उन्होंने कहा कि पहले भी इस तरह विधायक की फोटो को आपत्तिजनक वीडियो के साथ लगाकर वायरल किया गया था, जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. 


ये भी पढ़ें: राजस्थान में राज्यसभा की एक सीट के लिए BJP के इन 4 चेहरों पर मंथन, इन वजहों से हो रही चर्चा?