Bharatpur News: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. इस समय प्रदेश में रबी की फसलों की सिंचाई का समय चल रहा है. किसान बेहतर उपज के लिए दिन-रात एक कर खेतों की सिंचाई में लगे हुए हैं. भरतपुर सहित पूरे प्रदेश के किसानों को कड़कड़ाती सर्दी में अपनी फसलों की सिंचाई के मजबूर हैं. दरअसल, भरतपुर में सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली की सप्लाई नहीं मिल रही है और मिल भी रही है तो सिर्फ रात के समय में मिलती है.
यहां पर राज्य सरकार द्वारा किसानों को सिंचाई के लिए बिजली की सप्लाई रात के समय ही दी जा रही है. किसानों को दिन में बिजली की सप्लाई नहीं मिल रही है. किसान राज्य सरकार से बिजली की सप्लाई की मांग भी कर चुके हैं. किसानों ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि कड़कड़ाती सर्दी में उन्हें रात में सिंचाई के लिए बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है. बयाना से विधायक ऋतु बनावत ने किसानों की समस्याओं पर संज्ञान लिया है, ऐसे में उन्होंने प्रशासन और सरकार से मांग की है कि रात को किसानों को खेत की सिंचाई करने में बड़ी मुश्किल होती है, इसलिए बिजली की सप्लाई दिन के समय ही दी जाए.
विधायक ने रात में किसानों के साथ की सिंचाई
बयाना से निर्दलीय विधायक ऋतू बनावत बीते दिन देर रात फसलों की सिंचाई कर रहे किसानों के बीच पहुंची. इस दौरान वह भी किसानों के साथ पानी में उतरकर फसलों की सिंचाई करने लगी. उन्होंने कहा कि "कड़कड़ाती ठंड के बीच किसान रात के समय अपनी फसलों में सिंचाई करने के लिए मजबूर है, क्योंकि राज्य सरकार उनको दिन में बिजली नहीं देती है. विधायक ऋतू बनावत ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि किसानों की परेशानी को देखते हुए दिन के के समय में भी बिजली सप्लाई दी जानी चाहिए.
'दिन में भी की जाए बिजली की सप्लाई'
विधायक रितु बनावत ने बताया कि "कड़कड़ाती ठंड पड़ रही है, इस ठंड के बीच किसान रात के समय अपनी फसलों की सिंचाई करने को मजबूर हैं. राज्य सरकार सिर्फ रात में बिजली की सप्लाई देती है, सरकार के इस रवैये से किसान बेबस और मजबूर होकर रात में सिंचाई करने को मजबूर हैं." उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि "किसानों की समस्याओं को ध्यान रखते हुए, दिन में बिजली की सप्लाई की जाए." निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत के मुताबिक, रात के समय यहां आकर फसलों में सिंचाई करके मैंने खुद देखा है कि किसानों को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें: