BBC IT Survey: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कोटा में बीजेपी सरकार, मोदी और देश के हालातों पर जमकर हमला बोला. सीएम अशोक गहलोत ने कोटा एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कहा कि बीबीसी को टारगेट करने से देश की बदनामी पूरे विश्व में हुई है. इन्हें स्पष्ट करना चाहिए आखिर छापे क्यों मारे गए. बीबीसी की क्रेडिबिलिटी पूरे विश्व में है. 


आज भी लोगों को बीबीसी पर है विश्वास
सीएम ने कहा कि मैं खुद 40 साल से बीबीसी देख रहा हूं. बीबीसी की न्यूज पर आज भी लोगों में विश्वास है. ऐसे में केंद्र सरकार को छापा का कारण देशवासियों को बताना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश में डर का वातावरण है. इसीलिए राहुल गांधी देश में शांति के लिए निकले. उन्होंने कहा मोदी जी राजस्थान के दौंसा में आए थे, कहानी सुनाकर क्या गए, हमने अपनी गलती सुधार ली. उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में कह रही हैं, पुराना बजट पढ़ दिया, यह मानवीय भूल है. उन्होंने प्रदेश के बजट को शानदार बताया. कहा कि इसमें हर वर्ग का ध्यान रखा गया है. 


निष्पक्ष काम करें एजेंसियां 
सीएम ने कहा कि इनकम टैक्स, ईडी और सीबीआई, जहां चुनाव होते हैं वहां टारगेट करके छापे मारती है. इस सरकार ने तीनों एजेंसियों को प्रभावित कर रखा है, ये उचित नहीं है. एजेंसियों का काम निष्पक्ष होना चाहिए. देश में हो क्या रहा है, ये चिंता का विषय है. यहां तक कि ज्यूडिशरी भी प्रभावित है. कई फैसले ऐसे आ रहे हैं, जिस पर लोग भी आश्चर्य कर रहे हैं. ऐसे में चिंता यह है कि देश किस तरफ जाएगा.


बेरोजगारी से फ्रस्ट्रेशन में हैं युवा 
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि धर्म व जाति के नाम पर लोगों को भड़काया जा रहा है. दो जातियों के बीच में झगड़े करवाए जाते हैं. बीजेपी के लोग घमंड में हैं, लेकिन देश के हालात गंभीर है. महंगाई और बेरोजगारी पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. बेरोजगारी बढ़ने के चलते बेरोजगार फ्रस्ट्रेशन में चले गए हैं. कई राज्योंं में परीक्षाओं के पेपर आउट हो रहे हैं. उन्होंने कहा राजस्थान में ही नहीं, डीआरडीओ, आर्मी, हाईकोर्ट का पेपर आउट हो गया. मध्य प्रदेश में पेपर लीक हो रहे हैं. कुछ दिन पहले उत्तराखंड में पेपर आउट होने पर बेरोजगारों पर लाठीचार्ज हुआ है. गुजरात में तो होते ही रहते हैं. हमारी सरकार ने साढ़े तीन लाख नौकरियां दी हैं.


अपना वादा खुद भूल गए पीएम 
सीएम ने कहा कि अगर हमारे बजट पर कोई रिसर्च करें, तो आप पाएंगे हर राज्य को इसे धीरे-धीरे अपनाना चाहिए. इतनी शानदार स्कीम है. सोशल सिक्योरिटी, जन कल्याणकारी, किसानों के लिए, मजदूरों व नौजवानों की स्कीम है. ईआरसीपी पर तो मोदी जी ने कोई घोषणा नहीं की. 13 जिलों के लोग पानी को तरस रहे हैं. 13 जिलों के लिए उन्होंने खुद ने चुनाव में वादा किया था. यह उनके ऊपर मेरा आरोप है. उन्होंने अजमेर और जयपुर में वादा किया था, उसे भूल गए, उल्टा दो राज्यों की बात कह कर जनता को भ्रमित रहे हैं.


पीएम ने दोसा में आकर बोला झूठ
सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश व राजस्थान की दोनों राज्यों ने 2005 में बैठकर फैसला किया था. उसी आधार पर वसुंधरा राजे सिंधिया ने जो स्कीम बनाई थी, उसे ही हम आगे बढ़ा रहे हैं. उसके बाद भी उन्होंने दोसा में आकर झूठ बोला, जनता को भ्रमित किया. मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री को बड़ा दिल रखना चाहिए. सरकार कांग्रेस की, लेकिन 13 जिलों के लोग कांग्रेस के तो नहीं हो सकते. उनको प्यासा रख कर क्या करेंगे?  इस योजना को क्यों रोक रहे हैं. 


हेलीकॉप्टर में आई खराबी, कार से पहुंचे कोटा
सीएम अशोक गहलोत बारां में अत्याधुनिक पशु चिकित्सालय का शुभारंभ करने आए थे. बारां में कार्यक्रम के बाद उन्हें हवाई मार्ग से कोटा पहुंचना था. लेकिन, हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण वे सड़क मार्ग से दोपहर 3:15 बजे कोटा पहुंचे. वहां से वे चार्टर प्लेन से डूंगरपुर के लिए रवाना हो गए.


यह भी पढ़ें: Rajasthan: चुनावी साल में हनुमान बेनीवाल ने गहलोत सरकार को संकट में लाने वाला मुद्दा उठाया, एक तीर से कई निशाने?