राजस्थान (Rajasthan) में पुलिस की निष्क्रियता से हर दिन नई गैंग पनपती जा रही है. बदमाश बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ऐसी ही एक गैंग के बदमाशों को लोगों ने पकड़ा और जमकर पीटा. बदमाशों को सजा याद रहे इसलिए उनका सिर मुंडन कर जूतों की माला भी पहनाई. मामला ब्यावर (Beawar) के निकट चावंड़िया गांव का है. यहां शादी समारोह में शिरकत करने आए मेहमानों से लूटपाट करना तीन बदमाशों को महंगा पड़ गया.
मेहमानों से कर रहे थे लूटपाट
शुक्रवार रात चावंड़िया गांव में एक शादी समारोह में मेहमानों के आने-जाने का सिलसिला जारी था. इस दौरान बिच्छू गैंग के आधा दर्जन बदमाश लूट की वारदात को अंजाम दे रहे थे. बाइक सवारों को रास्ते में रोककर उनके साथ मारपीट कर सामान लूट रहे थे. यह जानकारी होने पर गांव के लोग इकट्ठा होकर वहां पहुंचे तो बदमाश लुटेरे बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए. जान बचाकर भागने के चक्कर में बदमाशों की एक बाइक वहीं छूट गई.
Bundi Rape Case: नाबालिग से रेप मामले में दोषियों को 20-20 साल की सजा, घर से किया था अगवा
बाइक के चक्कर में ऐसे फंसे
शनिवार को गैंग के 2 लोग बाइक लेने पहुंचे तो ग्रामीणों ने पकड़कर उनके तीसरे साथी को भी मौके पर बुलवाया. इस दौरान वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए. ग्रामीणों ने इन बदमाशों की जमकर पिटाई की. इसके बाद उनके आधे सिर का मुंडन कर दिया, फिर जूतों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया. इसके बाद उनके माता-पिता को मौके पर बुलवाया और उन्हें बदमाशों को सुधारने की नसीहत देकर छोड़ा.
जांच में जुटी सेंदड़ा पुलिस
बदमाशों को सबक सिखाने की यह घटना सेंदड़ा थाना क्षेत्र में घटित हुई थी. इस मामले में सेंदड़ा थाना प्रभारी मनोज सामरिया ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बताया कि इस मामले में किसी की कोई शिकायत नहीं मिली है. वायरल वीडियो चावंड़िया गांव का बता रहे हैं. दो दिन पुरानी घटना है. जांच के लिए पुलिस टीम को चावंड़िया गांव भेजा है. यदि किसी की शिकायत मिली तो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.