Rajasthan News: राज्य सरकार ने कांग्रेस पार्षद गोविंद पंडित को ब्यावर नगर परिषद में रिक्त सभापति पद पर 60 दिन के लिए मनोनयन किया है. यह आदेश स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक और संयुक्त सचिव हृदेश कुमार ने जारी किया है. इससे पहले बीजेपी के नरेश कनौजिया सभापति पद पर आसीन थे. भ्रष्टाचार के आरोप में उन्हें निलंबित किए जाने के बाद यह पद रिक्त था. सरकार ने कनौजिया को बीते 17 जून को नियम विरुद्ध पट्टे जारी करने के प्रकरण को लेकर निलम्बित किया था. नगर परिषद में सभापति का पद एससी वर्ग के लिए आरक्षित होने से इसी वर्ग के पार्षद को सभापति मनोनीत किया गया है.


21 दिन से रिक्त था पद


राजस्थान नगर पालिका अधिनियम में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए वार्ड 23 के सदस्य गोविंद पंडित को सभापति पद का कार्यभार दिया गया. आगामी 60 दिवस या राज्य सरकार की ओर से प्रदत्त अन्य आदेश, में से जो भी पहले हो, उस समय तक के लिए मनोनीत किया है. नगर परिषद सभापति पद पिछले करीब 21 दिन से खाली था. सभापति नहीं होने से परिषद के काम और नगर का विकास रूक गया था. निलंबन का आदेश जारी होने के बाद निलम्बित सभापति कनौजिया ने कोर्ट की शरण ले रखी है.


सभापति पद प्रत्याशी रहे थे पंडित


ब्यावर नगर परिषद के वार्ड संख्या 23 से गोविंद पंडित ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था. वे पार्षद पद पर चुनाव जीत गए. जीत के तुरंत बाद वो कांग्रेस पार्षद दल में शामिल हो गए. उस समय कांग्रेस की ओर से गोविंद पंडित को सभापति पद का प्रत्याशी बनाया गया था. उस वक्त कांग्रेस पार्षद दल के बहुमत में नहीं होने के कारण गोविंद चुनाव नहीं जीत सके थे. निर्दलीय पार्षदों के समर्थन से सभापति पद पर बीजेपी के नरेश कनौजिया विजयी रहे, जिन्हें बीते 17 जून को नियम विरुद्ध पट्टे जारी करने के एक प्रकरण में निलंबित कर दिया गया था.


Udaipur News: उदयपुर में 1200 पुलिसकर्मियों की निगरानी में मनेगी ईद, चप्पे-चप्पे पर तैनाती


Asaram Rape Case: राजस्थान हाई कोर्ट ने खारिज की आसाराम की जमानत याचिका, सजा पर रोक की तीसरी अर्जी खारिज