Beawar Murder: ब्यावर में कांग्रेस नेता हजरत अली की हत्या के आरोपी अब तक पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. सेवादल सचिव हत्याकांड का खुलासा नहीं होने से कांग्रेस संगठन में रोष है. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और शहर जिला कांग्रेस सेवादल ने सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष चौधरी से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. सेवादल जिलाध्यक्ष विक्रम सोनी ने बताया कि तीन नवंबर की रात बदमाशों ने हजरत अली की घर में गोली मारकर हत्या कर दी थी. वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. लेकिन अब तक आरोपियों को पकड़ा नहीं जा सका है. ऐसी घटनाओं से अपराधियों के हौसले बुलंद होते हैं. कांग्रेस ने शहर में बढ़ते अपराध पर रोक लगाने की मांग की है. इस दौरान पूर्व विधायक माणक डाणी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सोहन मेवाड़ा और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.
कब होगा कांग्रेस सेवादल सचिव हत्याकांड का खुलासा ?
शहर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह जोधा ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है. तीनों टीमें लगातार अनुसंधान कर अपराधियों को पकड़ने का प्रयास कर रही हैं. आरोपियों के छुपे होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने तीन दिन तक लगातार पहाड़ी क्षेत्र के जंगलों में भी दबिश दी थी लेकिन कोई नहीं मिला. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों के रोडवेज बस में सवार होकर भागने की इत्तला भी मिली. पुलिस ने उस दिशा में भी जांच कर आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली.
आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी, पुलिस के हाथ खाली
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं. उम्मीद है जल्द ही अपराधी गिरफ्त में होंगे. माना जा रहा है कि हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी शातिर हैं. मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करने की वजह से पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल रहा है. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए तमाम प्रयास किए लेकिन अब तक हाथ खाली हैं.