Beawar Crime News: निजी क्लिनिक में इलाज के लिए पहुंची विवाहिता से डॉक्टर और स्टाफ ने किया रेप, पुलिस ने किया मामला दर्ज
Beawar News: अजमेर जिले के ब्यावर में विवाहित महिला मरीज के साथ निजी क्लिनिक के डॉक्टर और स्टाप ने रेप किया है. महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर जिले के ब्यावर में एक महिला मरीज से गैंगरेप का मामला सामने आया है. आरोप है कि निजी क्लिनिक में उपचार के दौरान डॉक्टर और स्टाफ कर्मचारी ने रेप किया. पीड़िता ने कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस ने गैंगरेप का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है. पीड़िता का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया हैं.
दांत का इलाज कराने पहुंची थी विवाहिता
राजसमंद निवासी 37 वर्षीय विवाहिता ने ब्यावर थाने में दी गई शिकायत में बताया है कि 24 मई 2022 को दांत में दर्द होने पर ब्यावर के चंपानगर क्षेत्र में स्थित डॉक्टर अर्जुन सिंह भाटी के क्लीनिक पर उपचार के लिए गई थी. क्लीनिक में बाथरूम लगा तो उसने डॉक्टर से बाथरूम के बारे में पूछा. डॉक्टर ने उसे क्लीनिक के पीछे की तरफ अपने रूम के अटैच बाथरूम में भेज दिया. पीड़िता बाथरूम में गई तो पीछे से डॉक्टर अर्जुन कमरे में आ गया और गेट अंदर से बंद कर लिया. इसके बाद जबरन रेप किया. डॉक्टर ने रेप करने के बाद धमकी दी कि यदि किसी को बताया तो जान से मार देगा और कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा.
डॉक्टर के बाद स्टाफ ने किया रेप
पीड़िता ने बताया कि रेप करने के बाद डॉक्टर बाहर चला गया. वह बाहर निकलने लगी तभी क्लिनिक में काम करने वाला जीतू गुर्जर नाम का व्यक्ति कमरे में आ गया. उसने भी कमरे का गेट अंदर से बंद किया और जबरन पकड़कर गलत हरकतें करने लगा. इसके बाद जीतू ने भी रेप किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. क्लिनिक में अचानक हुई इस हैवानियत और दोनों आरोपियों की धमकियों से डरकर सहम गई. वहां से घबराकर बाहर निकलने के बाद घर पहुंची. डर के कारण किसी को घटना के बारे में नहीं बताया लेकिन आरोपी लगातार परेशान करने लगे. इसके बाद हिम्मत जुटाकर थाने पहुंची और पुलिस को लिखित शिकायत देकर आपबीती बताई.
पुलिस ने मेडिकल करवाकर दर्ज किए बयान
जांच अधिकारी सहायक पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने एबीपी न्यूज से बातचीत में बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट पर दोनों आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है. पीड़िता का सरकारी अस्पताल में मेडिकल करवाया है. मामले की जांच जारी है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.