Eid Al Fitr 2022: राजस्थान के ब्यावर में दो साल बाद ईदगाह में होगी ईद की नमाज, मुस्लिम समुदाय में खुशी की लहर
Eid 2022: मंगलवार को ईद की नमाज के दौरान नमाजियों के लिए इंतजाम किए गए हैं. पेयजल की व्यवस्था की गई है. ईदगाह की ओर जाने वाली सड़क पर गड्ढों की भराई का भी काम किया गया है.
![Eid Al Fitr 2022: राजस्थान के ब्यावर में दो साल बाद ईदगाह में होगी ईद की नमाज, मुस्लिम समुदाय में खुशी की लहर Beawar Eid prayers will be held in Idgah after two years in Rajasthan ANN Eid Al Fitr 2022: राजस्थान के ब्यावर में दो साल बाद ईदगाह में होगी ईद की नमाज, मुस्लिम समुदाय में खुशी की लहर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/02/045fa6133c97562999cfb0c8d0a47582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: कोरोना काल में लॉकडाउन के कारण दो साल के अंतराल बाद इस बार ईद का त्योहार विशेष खुशी लेकर आया है. दो साल बाद मुस्लिम समाज के लोग ईद-उल-फितर की नमाज ईदगाह में ही अदा फरमाएंगे. ईदगाह में ईद की नमाज होने से कौम के लोग खुश हैं. इस्लामिया इंतजामिया औकाफ कमेटी जामा मस्जिद ब्यावर के सदर मोहम्मद हनीफ ने बताया कि ईद-उल-फितर के मुबारक मौके पर चांग चितार रोड बड़ी ईदगाह में सुबह 8.15 बजे विशेष नमाज अदा की जाएगी.
इसके बाद छावनी ईदगाह में 8.30 बजे और जलालशाह बाबा दरगाह स्थित ईदगाह में 8.45 बजे ईद की नमाज अदा की जाएगी. बड़ी ईदगाह में जामा मस्जिद के पेश इमाम और शहर काजी मौलाना मोहम्मद नईमी ईद की नमाज अदा करवाएंगे. इसके बाद सभी एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद देंगे.
प्रशासन ने करवाई ईदगाह की सफाई
सोमवार को ईदगाह और आसपास के क्षेत्र में सफाई करवाई गई. इस दौरान ईदगाह ग्राउंड पर उग आई घासफूस को भी साफ किया गया. मंगलवार को नमाज के दौरान पेयजल और अन्य इंतजाम भी मौके पर उपलब्ध रहेंगे. ईदगाह की ओर जाने वाले मार्ग पर गड्ढ़ों की भराई का कार्य भी किया गया है.
बाजार में दिखी रौनक
ईद से पहले सोमवार शाम बाजार में रौनक देखी गई. लोगों ने ईद के लिए सामान की खरीद की. चूड़ी बाजार में भी दिनभर मुस्लिम महिलाओं की चहल-पहल रही. महिलाओं ने रंग-बिरंगी चूड़ियां खरीदी. युवाओं ने नए कपड़ों की खरीदी की.
सुरक्षा का रहेगा पुख्ता इंतजाम
ईद की विशेष नमाज के दौरान नमाजियों को किसी तरह की तकलीफ न हो, इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)