Rajasthan News: राजस्थान के ब्यावर में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक होटल के पास खड़े ऑयल टैंकर में अचानक आग लग गई. हवा के संपर्क में आने से आग ने पास खड़े टायर और तारों से भरे तीन अन्य ट्रेलर को भी चपेट में ले लिया. देखते ही देखते आग विकराल हो गई और चारों वाहन धूं-धूं कर जलने लगे. इस दौरान वाहनों से ऊंची ऊंची लपटें उठने लगीं. कई किलोमीटर दूर तक धुएं का गुबार दिखाई दिया. आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के गांवों से तमाशबीनों का मजमा लग गया. पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गई और दमकल की मदद से कई घंटों बाद आग पर काबू पाया गया. इस आगजनी से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.
हो सकता था भयानक हादसा
ब्यावर में जिस स्थान पर आगजनी की घटना हुई, वहीं पास में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड कंपनी की पांच पाइप लाइन गुजर रही है. हादसे की सूचना से प्रशासन और कंपनी अधिकारियों की बेचैनी बढ़ गई. आईओसी कंपनी के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे. गनीमत रही कि आग पाइप लाइन तक नहीं पहुंची, यदि आईओसी लाइन आग की चपेट में आ जाती तो हादसा भयावह होता. उस आग को काबू करना मुश्किल हो जाता.
चार दमकल ने तीन घंटे में बुझाई आग
ब्यावर में भीषण आग लगने की इत्तला मिलते ही उपखंड अधिकारी मृदुल सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष चौधरी, मसूदा सीओ ईश्वर सिंह समेत आसपास के थानों से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. बेकाबू आग को बुझाने के लिए ब्यावर समेत मसूदा, मांगलियावास और अजमेर से चार दमकल मंगवाई गई. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद तीन घंटे में आग पर काबू पाने में कामयाबी हासिल की.