Beawar Hospital Children Death: ब्यावर के राजकीय अमृतकौर अस्पताल में नवजातों की मौत के मामले को गहलोत सरकार ने गंभीर मानते हुए एक्शन लिया है. सरकार ने हादसे के वक्त स्पेशल न्यूबोर्न केयर यूनिट में ड्यूटी पर तैनात जीएनएम अरुण सोलंकी को सस्पेंड कर दिया है. यूनिट इंचार्ज डॉ. पूरणमल बोहरा को वेटिंग (एपीओ) किया है. अस्पताल प्रभारी पीएमओ डॉ. सुरेंद्र चौहान को पीएमओ पद से हटा दिया है. अब जिला अस्पताल का चार्ज डॉ. दिलीप चौधरी को सौंपा है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक ने यह आदेश जारी किए हैं.
बाल आयोग ने सीएम को बताया था मामला
राज्य बाल संरक्षण अधिकार आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने हादसे के बाद ब्यावर पहुंचकर अस्पताल का दौरा किया था. यहां उन्होंने एसएनबीसी यूनिट का जायजा लेने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से घटना की जानकारी लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मामले से अवगत करवाया था. बेनीवाल ने घटना को गंभीर व दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा था कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
यह था पूरा घटनाक्रम
ब्यावर में 18 अप्रैल की रात चिकित्सा विभाग की लापरवाही से बड़ा हादसा हुआ था. यहां राजकीय अमृतकौर अस्पताल की स्पेशल न्यूबोर्न केयर यूनिट में वार्मर का टेम्परेचर हाई होने से दो नवजात की झुलसने से मौत हो गई थी. हादसे के वक्त वार्ड में 20 नवजात भर्ती थे. मृतकों में एक लड़का व एक लड़की थी.
UP Politics: सपा से नाराजगी के बीच शिवपाल यादव ने सीतापुर जेल में की आजम खान से मुलाकात