Live Fight in Beawar: राजस्थान के ब्यावर में पेट्रोल पंप पर लाइव मारपीट कैमरे में कैद हुई है. वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग हाथ में डंडा, क्रिकेट बैट लेकर पेट्रोल पंप पहुंचे और मालिक पर हमला कर दिया. चीख-पुकार, हंगामा सुनकर मालिक का परिवार भी मौके पर आ पहुंचा. दोनों पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे को लात-घूंसों और डंडो से जमकर पीटा. लड़ते-झगड़ते लोग सड़क किनारे बने नाले में जा गिरे. इसके बाद भी मारपीट दोनों पक्षों की नहीं रुकी.


पेट्रोल पंप पर मारपीट से मची अफरा-तफरी


अचानक हुए हमले से पेट्रोल पंप पर मौजूद अटेंडर्स और कस्टमर्स में अफरा-तफरी मच गई. लोग अपना वाहन छोड़ जान बचाकर भागने लगे. ब्यावर-उदयपुर मार्ग पर लोगों का मजमा लग गया. भीड़ जमा होने से काफी देर तक यातायात भी प्रभावित रहा. वीडियो में पुरुष महिलाओं को और महिलाएं पुरूषों को मारती दिख रही हैं. दरअसल, पेट्रोल पंप मालिक और रिश्तेदारों के बीच लंबे समय से प्रॉपर्टी विवाद चल रहा था.


प्रॉपर्टी विवाद में दो पक्ष आए आमने सामने


दोनों पक्षों में कहासुनी इतनी बढ़ गई कि नौबत मारपीट तक जा पहुंची. मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच-बचाव कर रोका और दोनों पक्ष के लोगों को थाने ले आई. दोनों पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है. ब्यावर शहर थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह जोधा के मुताबिक, कॉलेज रोड स्थित नायरा पेट्रोल पंप के मालिक नरेंद्र कुमावत और स्वर्गीय भाई राहुल की पत्नी संगीता कुमावत के बीच प्रॉपर्टी विवाद काफी समय से चल रहा है.


Pratapgarh MGNREGA Workers Protest: केंद्र के खिलाफ मनरेगा मजदूरों का हल्ला बोल, ऑनलाइन हाजिरी बंद करने की मांग


मारपीट, तोड़फोड़, छेड़छाड़ का केस दर्ज


विवाद में बुधवार शाम करीब साढ़े 6 बजे संगीता और उसके परिवार वाले पेट्रोल पंप पर पहुंचे और मारपीट करने लगे. इस बीच नरेंद्र की पत्नी चंदा और बहू शिखा ने संगीता की पिटाई कर दी. लड़ते-लड़ते तीनों नाले में जा गिरीं. परिवार के पुरुष भी आ गए और महिलाओं को लातों से मारा. मामले में नरेंद्र कुमावत और संगीता कुमावत दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट, तोड़फोड़ और छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाया है.


Kota News: राहुल गांधी से ED की पूछताछ पर अनोखा विरोध, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पानी की टंकी पर चढ़कर जताया रोष