Beawar News: राजस्थान के ब्यावर में एक विवाहिता ने शादी के 20 साल बाद अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है. महिला का विवाह नाबालिग उम्र में हुआ था. महिला पर एक 16 साल का बेटा और 14 साल की बेटी है. पीड़िता की शिकायत के बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पति, सास-ससुर सहित आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.


क्या है पूरा मामला?

विजयनगर थाना क्षेत्र के गांव जयसिंहपुरा निवासी महिला ने कोर्ट में शिकायत दर्ज कर कहा कि उसका विवाह करीब 20 साल पहले नाबालिग अवस्था में अजमेर के भिनाय निवासी सुवालाल रेगर के पुत्र रमेशचंद से हुआ था. बालिग होने के बाद परिवार ने गौना किया तो ससुराल आकर पति के साथ रहने लगी. इसके बाद उसने एक लड़का और एक लड़की को जन्म दिया.


अभी बेटे की उम्र 16 और बेटी 14 साल की है. विवाहिता का आरोप है कि शादी के पहले ही दिन से दहेज नहीं देने का आरोप लगाते हुए पति और ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे. साथ ही आए दिन गाली-गलौच और मारपीट करते थे.


Alwar Temple News: सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा बैठे धरने पर, नगर पालिका EO और SDM के खिलाफ मामला दर्ज


कोटड़ा में एक प्लॉट भी खरीद कर दिया

दहेज प्रताड़ना से परेशान होकर पीड़िता ने अपने पिता को आपबीती बताई तो उन्होंने पांच लाख रुपए की राशि से कोटड़ा में प्लॉट खरीद कर मकान बनवाया और दामाद को दिया. इसके बाद भी प्रताड़ना नहीं रूकी और आरोपी पति पांच लाख रुपए की मांग करता रहा. करीब छह माह पहले विवाहिता को बेरहमी से मारपीट कर घर से निकाल दिया. तब से वह अपने मायके में है. इस बीच 18 मार्च को लड़के के पिता अपने साथ चार-पांच लोगों को लेकर जयसिंहपुरा आए और दहेज की मांग करते हुए मारपीट की.

पीड़िता का आरोप है कि अपने साथ हुई ज्यादती की शिकायत लेकर विजयनगर थाना पहुंची तो पुलिस ने सुनवाई नहीं की. इसके बाद अजमेर एसपी से न्याय की गुहार की मगर उन्होंने भी ध्यान नहीं दिया. पुलिस से परेशान होकर पीड़िता ने कोर्ट में शिकायत दायर की. सुनवाई के बाद कोर्ट ने पुलिस को मुकदमा दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए. इस पर विजयनगर थाना पुलिस ने पीड़िता के अजमेर निवासी पति रमेशचंद, भिनाय निवासी ससुर सुवालाल, सास मुन्नी, देवर-जेठ शिवराज, तुलसीराम, चेतन, नोरत, सुरेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. एसएचओ दिनेश कुमार मामले की तफ्तीश कर रहे हैं.


Rajasthan News: राजस्थान में पहली बार महिला कॉन्सटेबल को मिलेगी ये खास सुविधा, बिना चिंता के दे पाएंगी ड्यूटी