(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Beawar News: ब्यावर में आज से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का दो दिवसीय 'सत्याग्रह', केंद्र सरकार पर साधा निशाना
Beawar News: कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सोहन मेवाड़ा ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने युवाओं के हितों के साथ खिलवाड़ करते हुए सेना में 4 साल के कार्यकाल के लिए अग्निवीर की भर्तियों की नई योजना शुरू की है.
Beawar News: राजस्थान (Rajasthan) के अजमेर (Ajmer) जिले के ब्यावर (Beawar) में कांग्रेस (Congress) भी केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने की तैयारी में है. इस दौरान कांग्रेस की तरफ से गांधी सर्किल पर प्रधानमंत्री का पुतला दहन होगा. दरअसल कांग्रेस नेताओं के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के विरोध में ब्यावर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सत्याग्रह करेगी. दो दिवसीय आंदोलन की शुरूआत सोमवार को चांगगेट स्थित महात्मा गांधी सर्किल से होगी.
कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सोहन मेवाड़ा ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को बिना सबूतों और मनगढ़ंत आरोपों में नेशनल हेराल्ड मामले में राजनीतिक प्रतिशोध से प्रेरित होकर तलब किया है. सत्याग्रह और शांतिपूर्ण प्रदर्शन को कुचलने के लिए केंद्र सरकार बल प्रयोग कर रही है. पार्टी के नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस मारपीट कर रही है. साथ ही बिना वजह बताए उन्हें दूरदराज के पुलिस स्टेशनों में ले जाकर बंद कर रहे हैं.
अग्निपथ योजना को लेकर भी साधा निशाना
मेवाड़ा ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने युवाओं के हितों के साथ खिलवाड़ करते हुए सेना में चार साल के कार्यकाल के लिए अग्निवीर की भर्तियों की नई योजना शुरू की है. यह भारतीय सेना के गौरव, अनुशासन और गरिमा के विपरीत है. उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना देश के युवाओं और उनके भविष्य के साथ धोखा है. वहीं दूसरी तरफ भ्रष्टाचार के आरोप में नगर परिषद सभापति नरेश कनौजिया के निलंबन पर बीजेपी के विधायक खेमे ने नाराजगी जताई है. बीजेपी की तरफ से दलील दी गई है कि राज्य सरकार ने सत्ता का दुरुपयोग किया है.
ये भी पढ़ें: Kota News: दवा लेने गई 8वीं की छात्रा को फुसलाकर भगा ले गया युवक, नाबालिग के साथ किया रेप
Bharatpur News: बरसात के पानी से भरा पोखर, नहाने गए एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत, घर में मातम