(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Beawar News: ब्यावर में महिला से 50 लाख रुपये और प्लाट की मांग, पुलिस ने दर्ज किया दहेज का मामला
Beawar: ब्यावर में दहेज के लिए महिला को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. जहां महिला से 50 लाख रुपये और प्लाट की मांग की गई है. पुलिस ने दहेज प्रताड़ना और मारपीट का केस दर्ज कर लिया है.
Rajasthan News: शादी में हजारों-लाखों रुपए दहेज लेने के बाद भी ससुराल में विवाहिताओं को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है. दहेज के लालच में फंसे लोग लड़कियों को प्रताड़ित कर रिश्ता तोड़ने पर मजबूर कर रहे हैं. नतीजतन दो-तीन साल में ही वैवाहिक रिश्ते टूट रहे हैं. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला राजस्थान के ब्यावर में सामने आया है. यहां एक लड़की की शादी में 70 लाख रुपए खर्च करने और लड़के वालों को 11 लाख रुपए नकद दहेज में देने के बाद भी अब 50 लाख रुपए और प्लॉट की डिमांड कर लड़की को प्रताड़ित किया जा रहा है. पीड़िता ने दहेज लोभियों के खिलाफ थाने में केस दर्ज करवाया है.
3 साल पहले हुआ था विवाह
ब्यावर में देलवाड़ा रोड इलाके की एक 25 वर्षीय विवाहिता ने बताया कि उसका विवाह तीन साल पहले 22 अप्रेल 2019 को भीलवाड़ा के विजयसिंह पथिक नगर निवासी मानसिंह राठौड़ के पुत्र विक्रम सिंह राठौड़ से हिंदू रीति-रिवाज अनुसार हुआ था. विवाह के वक्त माता-पिता, परिवार, रिश्तेदारों ने जेवरात, उपहार और अन्य सामान दहेज में दिया था. ससुराल वालों को 11 लाख रुपए नकद दिए. शादी में करीब 70 लाख रुपए खर्च हुए.
नौकरानी की तरह करवाते हैं काम
विवाहिता का आरोप है कि लाखों रुपए देने के बाद भी ससुराल जाने पर पति और ससुराल वाले कम दहेज के ताने देते हुए 50 लाख रुपए और प्लॉट की डिमांड करने लगे. जिसके बाद आए दिन गाली-गलौच और मारपीट करते हैं. खाने और डिमांड पूरी नहीं करने पर जान से मारने की धमकियां दी और धक्के देकर घर से बाहर निकाल दिया.
पति सहित 4 के खिलाफ केस दर्ज
पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर ब्यावर पुलिस ने भीलवाड़ा के विजयसिंह पथिक नगर निवासी पति विक्रम सिंह राठौड़, ससुर मानसिंह राठौड़, सास दशरथ कंवर, ननद निकिता के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है.